Move to Jagran APP

भागलपुर, जमालपुर, पटना में रुकने वाली तेजस राजधानी का परिचालन का रास्‍ता साफ, कुछ घंटे में तय हो जाएगा निर्णय

भारतीय रेल 28 जनवरी सीआरएस करेंगे नई सुरंग की जांच तेजस राजधानी का रास्ता होगा साफ। नन इंटरलाकिंग का काम हुआ पूरा इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ ट्रायल। 29 जनवरी से भागलपुर-किऊल-खगडिय़ा-बेगूसराय के बीच चलने लगेंगी ट्रनें। 28 जनवरी कई पैसेंजर ट्रेनें रद कर दी गई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 03:45 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 03:45 PM (IST)
भागलपुर, जमालपुर, पटना में रुकने वाली तेजस राजधानी का परिचालन का रास्‍ता साफ, कुछ घंटे में तय हो जाएगा निर्णय
जमालपुर-रतनपुर स्टेशनों के बीच दोहरणीकरण का मार्ग पसस्‍त।

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। मालदा रेल मंडल के जमालपुर-रतनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण को लेकर चले रहे नन इटरलाकिंग (एनआइ) का काम पूरा हो गया है। राज्य की दूसरी रेल सुंरग से इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी सफलता पूर्वक रहा। लाइन पूरी तरह फीट और दुरुस्त है। शुक्रवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) नई रेल सुरंग और दोहरीकरण रेल लाइन पर 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेंन दौड़ाकर ट्रैकों के क्षमता की जांच करेंगे। इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रैकों की स्पीड को परखा जाएगा।

loksabha election banner

सीआरएस आज सुबह पहले ट्राली से इन दोनों स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण, जमालपुर के नवनिर्वाचित नई सुरंग व विद्युतीकरण का निरीक्षण करेंगे। एक सप्ताह बाद सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद इन दोनों स्टेशनों के बीच दोनों लाइन पर अप और डाउन दिशा की ट्रेनें अलग-अलग लाइन से चलेंगी। सीआरएस जांच के बाद भागलपुर-जमालपुर के रास्ते पहली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के आवागमन का रास्ता भी साफ हो जाएगा। राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से साहिबगंज भागलपुर जमालपुर किऊल के लिए रेल यात्रियों को दिल्ली का सफर काफी सुविधा होगी।

28 जनवरी रद पैसेंजर ट्रेनें

  • -जमालपुर-किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल( 03487/03488)
  • -जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल (03450/03451)
  • -जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (05510/05509)
  • -जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल (05416)
  • -साहिबगंज - जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (05415)
  • -जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर स्पेशल(03460/03459)
  • -तिलरथ - जमालपुर - तिलरथ डेमू पैसेंजर स्पेशल (03450/03451 )
  • -सहरसा - जमालपुर - सहरसा पैसेंजर स्पेशल (05509/05510)
  • -जमालपुर-किऊल-जमालपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल(03433/03434)
  • -जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल(03406/03405 )
  • -जमालपुर-खगडिय़ा-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 03474/03473)

बदले रूट की ट्रेन

  • -13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस (खाना-आसनसोल-झाझा)
  • - 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस (झाझा-आसनसोल-खाना)

भागलपुर में अलर्ट पर रेलवे

रेलवे की भर्ती परीक्षा यानी आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली के विरोध में छात्र संगठनों के शुक्रवार को बिहार बंद के आह्वान को महागठबंधन के समर्थन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन सतर्कता बरत रही है। रेलवे अलर्ट मोड पर है। भागलपुर में जीआरपी व आरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले दो दिनों से छात्रों के उग्र प्रदर्शन को ध्यान में रखकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की हिदायत मिली है। प्रदर्शन के दौरान समर्थकों द्वारा ट्रेंन परिचालन बाधित करने की योजना है। गुरुवार को जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने अपने अधिकारियों व जवानों के साथ रेलवे स्टेशन और परटिरयों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की और दिशानिर्देश भी जारी किए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.