Move to Jagran APP

हावड़ा-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, भागलपुर सहित इन स्‍टेशनों पर रुकेगी, यह है टाइम टेबल

भारतीय रेल हावड़ा-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया गया है। 1105 बजे हावड़ा से यह ट्रेन चलेगी। भागलपुर सहित साहिबगंज पीरपैंती कहलगांव शिवनारायणपुर एकचारी घोघा लैलख-ममलखा सबौर स्टेशन यह ट्रेन रुकेगी। भागलपुर 1035 बजे पहुंचेगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 04 Apr 2022 09:29 AM (IST)Updated: Tue, 05 Apr 2022 07:41 AM (IST)
भारतीय रेल: हावड़ा-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन से राहत।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। हावड़ा-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का सोमवार से परिचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन दिन के 11:05 बजे हावड़ा से चलेगी और साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, शिवनारायणपुर, एकचारी, घोघा, लैलख-ममलखा, सबौर स्टेशन पर रुकते हुए रात 10:35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन यहां दस मिनट ठरहेगी। रात 10:45 बजे जमालपुर के लिए रवाना हो जाएगी। भागलपुर से जमालपुर के बीच नाथनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, रतनपुर सहित सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। अगले दिन 11:15 बजे दिन में यह ट्रेन जयनगर पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जयनगर से यह ट्रेन मंगलवार शाम 7:47 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी।

loksabha election banner

ट्रेन के इंजन का एक्सल टूटा, चालक की सूझ-बूझ से टला हादसा

संस, कसबा (पूर्णिया)। कटिहार-जोगबनी रेलखंड स्थित गढ़बनैली स्टेशन के रेलवे गुमटी संख्या 25 और 26 के बीच रविवार शाम को सवारी गाड़ी संख्या 07546 के इंजन का एक्सल टूट गया। चालक की सूझबूझ के कारण ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई। इस घटना में ट्रेन पर सवार सैकड़ों रेल यात्री बाल-बाल बच गए। देर शाम तक कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद था। चालक दल द्वारा टूटे हुए एक्सेल की मरम्मत की कोशिश की जा रही थी। ट्रेन पर सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जोगबनी से कटिहार जा रही थी। इसी बीच गढ़बनैली रेलवे स्टेशन के गुमटी संख्या 25 व 26 के बीच ट्रेन के इंजन का एक्सल टूट गया। इस कारण यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना के बाद ट्रेन पर सवार सभी यात्री पैदल ही सड़क मार्ग द्वारा अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल गए।

राजधानी एक्सप्रेस से शराब बरामद

संवाद सूत्र, नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-राजधानी एक्सप्रेस से लावारिस अवस्था में 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इसके अलावा, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर दुर्गा मंदिर मुख्य सड़क मार्ग पर शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोगों को गोपालपुर पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.