Move to Jagran APP

भारत-नेपाल में कई महत्वपूर्ण विषयों पर बनी सहमति, बिहार के शराबबंदी की भी हुई चर्चा

भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति बन गई है। शराबबंदी पर सख्ती को लेकर नेपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ बिहार पुलिस एवं एसएसबी ने बैठक की। साथ ही दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण करने का बल दिया गया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:23 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:23 PM (IST)
भारत-नेपाल में कई महत्वपूर्ण विषयों पर बनी सहमति, बिहार के शराबबंदी की भी हुई चर्चा
भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई बैठक।

संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल)। बिहार राज्‍य में लागू शराबबंदी सीमावर्ती इलाके में भी पूर्ण सफल बनाने के उद्देश्य से बिहार पुलिस, नेपाल पुलिस, एपीएफ एवं एसएसबी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को कोसी निरीक्षण भवन में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत एसडीपीओ ने बताया कि सीमा क्षेत्र से जुड़े नेपाल पुलिस एवं एपीएफ के अधिकारियों की बैठक सीमा पर तैनात एसएसबी एवं बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी पर और सख्ती बरते जाने को लेकर हुई।

loksabha election banner

बैठक में बार्डर के रास्ते होने वाले शराब की तस्करी को दोनों देश के अधिकारियों के सहयोग से रोकने को लेकर विशेष चर्चा की गई। नेपाल प्रभाग में जो लोग इस तस्करी में सम्मिलित हैं उनको चिन्हित करने एवं भारतीय प्रभाग से जो लोग इस तस्करी से जुड़े हैं उनको चिन्हित कर तस्करी पर रोक लगाने के लिए योजना तैयार की गई। नेपाल पुलिस एवं एपीएफ के अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

बैठक में बिहार पुलिस की ओर से सर्किल इंस्पेक्टर के बी सिंह, वीरपुर थाना अध्यक्ष डीएन मंडल, बलुआ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, रतनपुरा थानाध्यक्ष, भीमनगर ओपी प्रभारी अमरनाथ कुमार ने भाग लिया। एसएसबी की ओर से असिस्टेंट कमांडेंट विशाल राणा एवं इंस्पेक्टर घनश्याम पासवान मौजूद थे। जबकि नेपाल की ओर से एसपीएफ के इंस्पेक्टर भुवन खरगा, सब इंस्पेक्टर नेपाल पुलिस बराज नीरज कार्की, एसआई नेपाल पुलिस नागेश्वर थंडर, एएसआई नेपाल पुलिस श्रीपुर मदन कुमार सिंह, ललन कुमार यादव ने हिस्सा लिया।

576 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त

संसू, सिकटी, (अररिया)। सिकटी प्रखंड अन्तर्गत एसएसबी 52वीं बटालियन आमबारी कंपनी की बाहरी सीमा चौकी कुचहा बीओपी के जवानों ने नेपाली शराब के साथ एक शराब कारोबारी को रविवार की देर रात्रि को गिरफ्तार किया। इस कारवाई में तस्करी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर11पी-8055 को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर 19 वर्षीय रवि कुमार यादव पिता बटेश्वर यादव किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना अन्तर्गत वार्ड नंबर आठ कुट्टी गमरिया गांव का निवासी बताया जा रहा है। आवश्यक कागजी कारवाई पूर्ण करने केउपरांत एसएसबी जवानों ने जब्त शराब व तस्कर को सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलते हीं कंपनी कमांडर राज कुमार के नेतृत्व मे एसएसबी के धर्मेंद्र कुमार, चावड़ा रवींद्र सहित जवान आशीष कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, मिथुन, खेमू राजा के साथ भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 155 के समीप नाका लगाया गया। उसी दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से आता हुआ प्रतीत हुआ। भारतीय क्षेत्र में 50 मीटर अंदर घुसते हीं उसे दबोच लिया गया। बाइक पर बंधी कार्टून की तलाशी में 576 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब बरामद हुआ, जो प्रति बोतल 300 एमएल की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.