Move to Jagran APP

किशगनंज जिला मुख्‍यालय आना हो तो रुकिए, आपके साथ हो सकता है भयंकर हासदा

किशगनंज शहर को जोडऩे वाली जर्जर सड़क से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। अक्‍सर यहां हादसा होता रहा है। बारिश होने पर तो और भी परेशानी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क को ठीक कराने की मांग की लेकिन कुछ नहीं हुआ।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 09:51 AM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 09:51 AM (IST)
किशगनंज जिला मुख्‍यालय आना हो तो रुकिए, आपके साथ हो सकता है भयंकर हासदा
कटिहार में जर्जर सड़क के कारण लोगों को परेशानी होती है।

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज)। पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत बुढऩई पंचायत स्थित लालमाटी से बुढ़ी हाट को जोडऩे वाली लगभग एक किमी कच्ची सड़क इन दिनों पूरी तरह गड्डे में तब्दील हो चुकी है। परिणामस्वरूप सड़क पर बने गड्डे में जलजमाव होने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। जिससे अब ग्रामीणों को उक्त सड़क से आवागमन करना परेशानियों का सबब बन गया है।

loksabha election banner

मौके पर पुर्व वार्ड सदस्य गुलमोहम्मद, मोहम्मद खानकी गांव निवासी अनीसुर्रहमान,शमसुल, कमरूल होदा, मोहम्मद कादिर आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि यह सड़क हम ग्रामीणों के लिए काफी अहम है। यही एक मात्र सड़क है जो आधा दर्जन गांव के हजारों की आबादी को दो मुख्य सड़क से जोड़ती है। जहां एक तरफ यह सड़क खानकी बोदीभिट्टा प्रधानमंत्री सड़क तो दूसरी ओर खरना बुढ़ी हाट आरटीओ सड़क से जोड़ती है। लेकिन इतनी महत्वपूर्ण सड़क की आज स्थानीय विधायक व सांसद सहित विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी किया जा रहा है। सुखार में तो हमलोग किसी तरह इस गड्डानुमा सड़क से आवागमन कर लेते हैं। लेकिन बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्डे में जलजमाव होने से सड़क पूरी तरह से किचड़ में तब्दील हो जाती है।

नतीजतन सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पक्किकरण कार्य कराए जाने के लिए स्थानीय विधायक इजहारूल हुसैन तथा सांसद डॉ मु जावेद आजाद का कई दफा ध्यानाकर्षित कराया गया है। लेकिन आजतक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल करते नहीं देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने एक बार फिर स्थानीय विधायक इजहारूल हुसैन तथा सांसद डा मु जावेद आजाद सहित विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षित कराते हुए सड़क पक्किकरण कार्य कराए जाने की मांग है।

लगातार हो रही दुर्घटना

जर्जर सड़क होने के कारण यहां लगतार दुर्घटना हो रही है। जान जोखि‍म में डालकर लोग यात्रा कर रहे हैं। बाइक को दूर इस मार्ग से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.