Move to Jagran APP

भागलपुर के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा : उद्योग मंत्री शाहनवाज

भारतीय जनता पार्टी उद्योग मंच के कार्यकर्ताओं ने बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि वे भागलपुर के विकास के लिए लगातार प्रयास करेंगे। उद्योग क्षेत्र का विकास होगा। इसके ल‍िए लगातार प्रयास किया जाता है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 11:19 AM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 11:19 AM (IST)
भागलपुर के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा : उद्योग मंत्री शाहनवाज
भारतीय जनता पार्टी उद्योग मंच के कार्यकर्ताओं ने सैयद शाहनवाज हुसैन का स्‍वागत किया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी उद्योग मंच के द्वारा शनिवार को बूढ़ानाथ खत्री दुर्गास्थान पर कार्यकर्ता सम्मेलन सह स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक रौशन कुमार ने की। मुख्य अतिथि सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा भागलपुर से दिल का नाता है। हमेशा यहां के विकास के लिए प्रयासरत रहता हूं।

loksabha election banner

तीन खादी ग्रामोद्योग का माल बिहार में बनने जा रहा है, उसमें एक नाम भागलपुर का है। एनएच-80 फोरलेन का कार्य जल्द से जल्द हो इसके लिए में प्रयास कर रहा हूं। धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, विजय प्रमुख, अभय वर्मन, अभय कुमार घोष सोनू, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, प्रीति शेखर, रुबी दास, लीना सिन्हा, पवन मिश्रा, श्यामल किशोर मिश्रा, रौशन सिंह, विपुल सिंह, नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, आशुतोष कुमार ढिल्लू, प्यारे हिंद, जिला प्रवक्ता राजेश टंडन, पृथ्वीराज, जिला मंत्री प्रणब दास मनीष दास उमाशंकर, श्वेता सिंह, सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, बिपिन कुमार, शूभम मिश्रा, चन्दन पांडेय, संजय भट्ट, जिया गोस्वामी, अंजली घोष, सुनिधि मिश्रा, संदीप शर्मा, मुकेश राणा, विनोद सिन्हा, अल्तमस बिहारी, राजीव तिवारी मौजूद थे।

कामगारों की हत्या आतंकवादियों की कायराना हरकत 

कश्मीर में आतंकियों के हाथों मारे गए जगदीशपुर के बादे सैदपुर निवासी विरंजन पासवान के स्वजनों से मिलने शनिवार को सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे। साथ में पीरपैंती विधायक ललन पासवान थे। मंत्री ने स्वजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं। जब भी किसी चीज की जरूरत पड़े आप विधायक ललन पासवान से मिलें। मैं खुद विधायक के संपर्क में रहूंगा। आपकी सभी समस्याओं का हर संभव समधान किया जाएगा। बीजेपी को पीडि़त परिवार की पूरी ङ्क्षचता है, हमसभी परिवार की देखभाल करेंगे। मंत्री ने विरंजन के बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बीडीओ तरूण केशरी को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने कहा कि मैं खुद कश्मीर में रहा हूं। पहले कामगारों की हत्या नहीं होती थी। हताश व निराश आतंकवादियों की यह कायराना हरकत है। गृह मंत्री कश्मीर के दौरे पर हैं। आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कश्मीर से लौटे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार रात दिन मेहनत कर रही है। ताकि बिहार में ही उद्योग लगे। लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना नहीं पड़े। मजदूरों को घबराने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर मुखिया अनिरूद्ध महतो, चांद आलम उर्फ मानू, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार झा, मोंटी जोशी, आलोक सिंह बंटू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का स्वागत

बादे गांव आने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का मुस्तफापुर, बलुआचक चौक पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वैद्यनाथ मंडल, ज्ञानवर्धन झा, सेनापति राय, मनोज साह, प्रेम कुमार पंकज, राज किशोर मंडल, शांति देवी, राज देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.