Move to Jagran APP

सुपौल में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने व्‍यापारी से 15 लाख रुपये लूटे, मारपीट कर किया जख्‍मी

सुपौल में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने एक किराना व्‍यापारी से 15 लाख रुपये लूट लिए। लूट का विरोध करने पर व्‍यापारी को अपराधियों ने जमकर पीट दिया। घटना की सूचना प‍ुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 27 Dec 2021 10:47 PM (IST)Updated: Mon, 27 Dec 2021 10:47 PM (IST)
सुपौल में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने व्‍यापारी से 15 लाख रुपये लूटे, मारपीट कर किया जख्‍मी
सुपौल में लूटपाट की एक बड़ी घटना हुई है।

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल)। सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर सोमवार को दिनदहाड़े हाजी टोला के समीप हथियार के बल पर चार बदमाशों ने किराना व्यवसाई से 15 लाख रुपए लूट लिया। घटना के दौरान पीडि़त गणपतगंज की ओर से सिमराही बाजार की तरफ अपने बाइक से बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। व्यवसायी के अनुसार दो बाइक पर चार अपराधी सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

loksabha election banner

जानकारी अनुसार सोमवार को धरहरा पंचायत के वार्ड 11 निवासी किराना व्यवसाई बिनोद चौधरी का पुत्र सागर कुमार ने बताया कि वह 15 लाख रुपए लेकर अपने बाइक से सिमराही बाजार की ओर जा रहा था। इसी क्रम में गणपतगंज हाई स्कूल के समीप दो बाइक पर सवार बदमाशों ने पहले उन्हें आवाज देकर रोक लिया और फिर हथियार दिखाकर उसके पास से पैसे से भरा बैग लूटकर भाग निकला।

स्थानीय लोगों के साथ पीडि़त ने अपराधी का भागने की दिशा में पीछा किया, लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग कर भागने में सफल रहा। घटना के घंटों बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीडि़त द्वारा आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

मुखिया पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल)। प्रखंड क्षेत्र के बेलही पंचायत से नवनिर्वाचित हुए मुखिया अरुण कुमार पर रविवार की देर शाम को गोली से कातिलाना हमला किया गया । जिसमें मुखिया बाल बाल बच गए। पंचायत के ही गम्हरिया गांव के निकट चापी पुल पर जान से मारने की नियत से मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाई। जानकारी अनुसार शाम 6:30 बजे के करीब मुखिया प्रखंड मुख्यालय बेलही से अपने गांव मौवाही मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से एक ने मुखिया के ऊपर गोली चलानी शुरु कर दी।

हालांकि गोली मुखिया को नहीं लग कर उनके बुलेट मोटरसाइकिल के अगले भाग में लगी। इतने में मुखिया मोटरसाइकिल से उतर कर चीखते चिल्लाते अपने घर की ओर भागने लगे। मुखिया के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गम्हरिया गांव के लोग सड़क की ओर दौड़ पड़े। तब तक मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधी हवा में फायर‍िंंग  करते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौकीदार को दी। सूचना मिलते ही चौकीदार घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मुखिया को सुरक्षित घर तक पहुंचा दिया। घटना की सूचना मिलने पर मरौना थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। इधर घटना को लेकर मुखिया अरुण कुमार ने सोमवार को मरौना थाना सहित उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.