Move to Jagran APP

बांका में शिक्षक बहाली गड़बड़ी में 28 शिक्षकों से स्पष्टीकरण, लगे यह आरोप

बांका में शिक्षक बहाली में बड़े पैमाने पर अनियमितता पर शंभूगंज और अमरपुर प्रखंड शिक्षक नियोजन रद किया जा चुका है। बहाली से जुड़े शंभूगंज के 15 और अमरपुर के 13 शिक्षकों से दो दिनों में मांगा जवाब। निदेशक ने अधिकारियों पर भी कार्रवाई का मांगा ब्यौरा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 17 Aug 2021 09:53 AM (IST)Updated: Tue, 17 Aug 2021 09:53 AM (IST)
बांका में शिक्षक बहाली गड़बड़ी में 28 शिक्षकों से स्पष्टीकरण, लगे यह आरोप
बांका में शिक्षक बहाली गड़बड़ी में अनियमितता बरती गई है।

जागरण संवाददाता, बांका। शिक्षक बहाली में बड़े पैमाने पर अनियमितता पर शंभूगंज और अमरपुर प्रखंड शिक्षक नियोजन रद किया जा चुका है। डीएम की रिपोर्ट पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने दो दिन पहले ही तीनों दिन की बहाली को रद कर दिया है। अब इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले बहाली को पूर्ण करने के लिए प्रतिनियुक्त 28 शिक्षकों से ही डीपीओ स्थापना पवन कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है। बहाली का सभी तकनीकी पक्ष तैनात शिक्षकों को देखना था, तब उसने गलती किस आधार पर की, इसका दो दिनों के अंदर बीईओ के माध्यम से जवाब देना है।

loksabha election banner

हालांकि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बहाली में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है। नियोजन समिति में शामिल बीडीओ और बीईओ बहाली के सर्वेसर्वा हैं। अधिकारियों ने जांच में दोनों प्रमुख पति की भूमिका की भी जांच हो रही है। इनके खिलाफ वरीय अधिकारियों के माध्यम से कार्रवाई होगी। अमरपुर बहाली में आवेदकों से पैसा वसूलने वाला शिक्षक स्पष्टीकरण की इस सूची से बच गया है। वह बहाली से संबंधित अधिकारी का काफी नजदीकी बताया जाता है। उसी ने बिचौलिया की भूमिका निभाकर एक दिन में ही लाखों-लाख रूपये की वसूली कर गलत बहाली कराया। बहाली रद होने पर पैसा लौटने के लिए आवेदक अब उसकी घेराबंदी कर रहे हैं। लेकिन रुपया संबंधित में बंट जाने से मामला उलझ गया है। जबकि शंभुगंज बहाली में गड़बड़ी करने वाला शिक्षक स्पष्टीकरण में शामिल हो गया है। लेकिन इसका अधिकांश रुपया भी बंट गया है। रुपया वसूलने वाला अब अपना मोबाइल भी स्वीच आफ कर रखा है। अब सूची रद होने पर पैसा देने वाले आवेदक उसे खोजते फिर रहे हैं। इधर, शंभूगंज प्रमुख पति सूत्रों ने इस मामले में अपने आप को निर्दोष बताया है।

इन शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण

अमरपुर- गुलाम सरवर, दिलीप दास, जीतन हरिजन, सहजाद अली, एतेशाम अयूबी, शहबाज आलम, मोबीनउद्दीन, एतेशामुद्दीन, अमरेश कुमार, प्रवीण कुमार मंडल, आलोक कुमार, पंकज कुमार ङ्क्षसह, बाल किशोर राय

शंभूगंज-राजेश कुमार, प्रदीप कुमार यादव, जयराम सिंह, पंकज कुमार सिंह, मनोज कुमार, विजय कुमार, रामबिहारी सिंह, रमेश कुमार, शंभूशरण सिंह, महेश कुमार, संजय कुमार, टिंकू शर्मा, इमामउद्दीन , मु.आफताब आलम, राजेश कुमार रंजन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.