Move to Jagran APP

बिहार में उत्‍पाद विभाग के कर्मचारी ही उड़ा रहे शराबबंदी का मखौल, फोटो और वीडियो हुआ वायरल को दिए यह जवाब

बिहार में शराबबंदी का मखौल एक उत्‍पाद विभाग के कर्मचारी ने उड़ाया है। किशगनंज में नशे में धुत्त उत्पाद विभाग कर्मी का लगातार फोटो वायरल हो रहा है। जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को किया शोकॉज। एसडीएम व डीटीओ को दिया मामले की जांच का निर्देश।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sun, 21 Mar 2021 08:30 AM (IST)Updated: Sun, 21 Mar 2021 08:30 AM (IST)
बिहार में उत्‍पाद विभाग के कर्मचारी ही उड़ा रहे शराबबंदी का मखौल, फोटो और वीडियो हुआ वायरल को दिए यह जवाब
नशे में धुत्‍त उत्‍पाद विभाग के कर्मचारी।

जागरण संवाददाता, किशनगंज। शराब तस्करों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी उत्पाद विभाग पर है लेकिन इसी विभाग के कर्मी शराबबंदी का मखौल उड़ा रहे हैं। कभी उत्पाद सिपाही शराब तस्करों को छोड़़ने के लिए वसूली शुरू करने लगता है, कभी कोई कर्मी शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क किनारे तांडव मचाता दिख जाता है। ऐसा ही मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। गत बुधवार को बस स्टैंड के समीप एनएच किनारे उत्पाद कर्मी मो. जावेद आलम शराब के नशे में धुत्त होकर गिरा हुआ था। उसे जब उठाने की कोशिश स्थानीय लोगों ने की तो वह दुर्व्यवहार करने लगा। इसकी जानकारी लोगों ने उत्पाद विभाग को भी दी। जिसके बााद विभागीय अधिकारी मामले की लीपापोती में जुट गए। खासकर उप्ताद अधीक्षक सत्तार अंसारी के द्वारा मामला का रफा दफा करने की कोशिश की गई। इसके बाद उन्होंने अगले दो दिनों तक अपना फोन भी बंद कर लिया। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने तत्काल उत्पाद अधीक्षक को शोकॉज करते हुए जांच का निर्देश दिए। जिलााधिकारी के निर्देश पर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता मामले की जांच में जुट गए हैं।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार नशे में धुत्त उप्ताद विभाग के क्लर्क मो. जावेद आलम के दुर्व्यवहार से खफा होकर जब लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसने मोबाइल छीनने की भी कोशिश की। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने एक कर्मी को सादी वर्दी में मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे कर्मी आरोपित को ई-रिक्शा पर लाद कर ले जाने लगा। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग के एएसआइ विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन नशे में धुत क्लर्क को जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाने के बजाय कहीं और लेकर चले गए। पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गई। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया और दो दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब किया है। वहीं एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अब तक मामले की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। केस दर्ज होने के बाद आरोपित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

शराब तस्कर के साथ उत्पाद सिपाही का ऑडियो हुआ था वायरल

बताते चलें कि 8 अक्टूबर 20 को उत्पाद टीम के द्वारा कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के निकट 95 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में केस को कमजोर करने को लेकर शराब तस्कर और उत्पाद कर्मी के साथ हुई बातचीत का ऑडिया वायरल हो गया था। शराब तस्करों के साथ उत्पाद विभाग के कर्मियों की संलिप्तता उजागर होने पर वायरल ऑडियो की जांच मुख्यालय स्तर से कराई गई। डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार के द्वारा किए गए जांच में मामला सही पाए जाने के बाद सिपाही सुधांशू कुमार को निलंबित कर दिया गया था।

यह काफी गंभीर मामला है। देर से मामला मेरे संज्ञान में आया, जिसके बाद तत्काल एसडीएम व डीटीओ को पूरे मामले की जांच का निर्देश देते हुए उत्पाद अधीक्षक को शोकॉज किया गया है। जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. आदित्य प्रकाश, जिलाधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.