भागलपुर। इनकम टैक्स से अब कोई नहीं बच पाएगा, सभी को टैक्स देना ही है। केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही 'विवाद से विश्वास' योजना की शुरुआत होगी। इस योजना से इनकम टैक्स भरने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। ये बातें गुरुवार को आयकर कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान प्रधान आयकर आयुक्त डीएस वेणुपाणी ने कही।
उन्होंने कहा कि ईट भट्ठा, बालू डीलर, हार्ड वेयर, मैरेज हॉल, कैटरिग, कोचिंग क्लासेस, नर्सिग होम, पेट्रोल पंप, स्टोन चिप्स, सीमेंट डीलर आदि से भी इनकम टैक्स लिए जाएंगे। इनकी सूची भी तैयार की जा रही है। ये लोग अब तक टैक्स जमा नहीं कर रहे थे। भागलपुर परिक्षेत्र में 111 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित है, जबकि अब तक कलेक्शन 48 करोड़ कलेक्शन हो सका है।
उन्होंने कहा कि विवादित टैक्स के समाधान के लिए ही 'विवाद से विश्वास' योजना सरकार ला रही है। इस योजना के तहत वैसे करदाता जिनका टैक्स विवादों के दायरे में है, उनसे बिना इंटरेस्ट लिए टैक्स लिया जाएगा। टैक्स देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
भागलपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO