Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today, 27th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. सोमवार 27th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 07:35 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 07:35 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 27th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. सोमवार 27th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार आज भागलपुर में हैं। वे यहां परिसदन में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। कृषि विभाग में भी उनका कार्यक्रम है। 

loksabha election banner

तीन अनुमंडल बिजली क्षेत्र में लगेगा राजस्व वसूली शिविर

बिजली विभाग की ओर से 27, 28 और 29 जनवरी को तीन अनुमंडल बिजली क्षेत्र में राजस्व वसूली शिविर लगाया जाएगा। सहायक अभियंता दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि अलीगंज में अनुमंडल क्षेत्र के अलीगंज, जगदीशपुर और सबौर कार्यालय में नूरपुर, मनोहरपुर, दाऊद वाट, पुरैनी, जगदीशपुर, बैजानी, गोराहा, कासिल और परगढ़ी गांव का राजस्व जमा होगा। कहलगांव बिजली अनुमंडल क्षेत्र में कहलगांव, एकचारी, सन्हौला कार्यालय में सलेमपुर सैनी, कैरिया, कटोलया, रसलपुर, चांय टोला, दिशारथ, पाठकडीह, कुर्मा गांव का राजस्व जमा होगा। विक्रमशिला बिजली अनुमंडल क्षेत्र के पीरपैंती और विक्रमशिला कार्यालय में शिविर लगेगा। जहां बाखरपुर, रिफातपुर, बालीटीकर, कासड़ी, परशुरामचक और संगीत वैता गांव का राजस्व जमा होगा। राजस्व महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने राजस्व वसूली के लिए चलंत कैंप आयोजन के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता को निर्देश दिया था।

शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण : सुल्तानगंज प्रखंड संसाधन केंद्र, नाथनगर प्रखंड संसाधन केंद्र और जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय में, 10 बजे से। पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज पहला दिन है। तीनों स्थानों पर 150-150 शिक्षक और प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे। आज से निष्ठा प्रशिक्षण का 10वां बैच शुरु हो रहा है। इससे पहले भागलपुर जिले में नौ बैच में 18 स्थानों पर शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण दिया गया था। यह प्रशिक्षण निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण तब तक जारी रहेगा जब तक सभी शिक्षक प्रशिक्षित न हो जाए। इस ट्रेनिंग के माध्यम से स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति और योग्यता निखारने के लिए राष्ट्रीय पहल की जा रही है। प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षकों से आॅन लाइन परीक्षा ली जाती है। निष्ठा द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का यह कार्यक्रम विश्व का लगभग सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसके तहत शिक्षकों को पूरी तरह योग्य बनाया जा रहा है। ताकि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हो सके। यहां बता दें कि सभी केआरपी को पटना में निष्ठा ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। अब सभी केआरपी सभी प्रखंडों में जाकर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

सिंडिकेट की बैठक : तिलकामांझी भागलपुर वि‍श्वविद्यालय में, 11 बजे 

प्रशिक्षण शिविर : इसके अलावा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में 6 से 9 फरवरी तक राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य का आयोजन होना है। इसको लेकर आज टीएमबीयू के चयनित 150 महिला-पुरुष खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे । उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैदान में अपना पसीना बहाएंगे।

उद्घाटन : सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में 12 बजे प्रखंड सूचना प्रोद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.