Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today, 21th October 2020, जानें... भागलपुर में आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 21th October 2020 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी। प्रत्‍येक जिलों में चुनाव की तैयारी के लिए बैठकें होगी। नवरात्र शुरू है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 07:44 AM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 07:44 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 21th October 2020, जानें... भागलपुर में आज क्‍या हो रहा खास
बुधवार 21th October 2020 को यहां होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today :  बुधवार 21th October 2020 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

loksabha election banner

21 अक्‍टूबर : (बुधवार) - नवरात्र चल रहा है। देवी दुर्गा के पांचवें स्‍वरूप की आज श्रद्धालु पूजा करेंगे।

नामांकन - बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन होगा।

आज जमुई में योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अक्‍टूबर को जमुई श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 11:00 बजे जमुई पहुंचेंगे।

भागलपुर - बैठक : भाजपा कार्यकर्ताओं की। चिन्मय होटल, 3 बजे से। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबिद पात्रा और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य, परिवार कल्‍याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, भाजपा जिलाध्‍यक्ष सह भागलपुर विधानसभा के पार्टी प्रत्‍याशी रोहित पांडेय भी रहेंगे।  

भागलपुर - - जिलाधिकारी करेंगे चुनाव और पीएम आगमन को लेकर बैठक, समाहरणालय, 4 बजे

भागलपुर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की चुनाव सभा सन्हौला में,

भागलपुर : - नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर विस क्षेत्र में धर्मेंद्र प्रधान की सभा, 01 बजे दोपहर।  

बांका : धोरैया में धमेंद्र प्रधान व नित्यानंद राय की चुनावी सभा, दोपहर 02 बजे।

सुपौल: संवीक्षा: विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की।

जमुई: -नवरात्रि : नवरात्रि के पांचवें मां स्कंदमाता की की पूजा, सुबह पांच बजे से।

जमुई:  -समीक्षा : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव संबंधित तैयारी को ले डीएम करेंगे समीक्षा, 10:30 बजे।

जमुई: कोरोना जांच : सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण जांच, 11 बजे से।

जमुई: बैठक : गोपनीय शाखा में नोडल पदाधिकारियों के साथ डीएम करेंगे समीक्षा बैठक, रात 7 बजे।

कटिहार: - कोसी स्नातक चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी की रवानगी निर्वाचन कार्यालय से

कटिहार: - विस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा।

पूर्णिया: -कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए चुनाव कॢमयों को किया जाएगा मतदान केंद्रों के लिए रवाना।

सहरसा: संवीक्षा: समाहरणालय में नाम निर्देशन पत्र का 11 बजे

बैठक: समाहरणालय में स्नातक निर्वाचन को ले 12 बजे।

किशनगंज: - जागरूकता अभियान : ग्रामीण इलाकों में जीविका दीदियों व आंगनबाड़ी कर्मी चलाएंगी, सुबह 10 बजे से।

किशनगंज: - संवीक्षा : किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज व ठाकुरगंज विधानसभा चुनाव के नामांकन की, सुबह 11 बजे से।

भागलपुर के सुल्‍तनगंज में बुधवार 21 अक्टूबर को  10:30 बजे मुरारका कॉलेज के मैदान में लोजपा के सूरज भान सिंह और समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज की चुनावी सभा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.