Move to Jagran APP

Events in Bhagalpur Today: कार्तिक मेले का आज होगा समापन, लोक नृत्य की होगी शानदार प्रस्तुति, देखें तस्वीरें

Events in Bhagalpur 21 November 2021 कार्तिक मेला में मनोरंजन के साथ बह रही भक्ति की सरिता। भगवान कार्तिक की दूसरे दिन भव्य पूजा अर्चना आरती में महिलाओं की भीड़। आज तीन दिवसीय इस मेले का समापन होगा।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sun, 21 Nov 2021 09:57 AM (IST)Updated: Sun, 21 Nov 2021 09:57 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today: कार्तिक मेले का आज होगा समापन, लोक नृत्य की होगी शानदार प्रस्तुति, देखें तस्वीरें
तीन दिवसीय कार्तिक मेले में लोक नृत्य की प्रस्तुति करते कलाकार।

संवाद सहयोगी,भागलपुर: बाबूपुर मोड़ के पास तीन दिवसीय कार्तिक मेला के का आज समापन होगा। इससे पहले दूसरे दिन शनिवार को देव सेनापति भगवान कार्तिक की भव्य पूजा अर्चना की गई। शाम में आरती का कार्यक्रम हुआ, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।  जहां मनोरंजन के साथ भक्ति की सरिता बह रही है। सुबह में गंगा स्नान कर श्रद्धालु भगवान कार्तिक की पूजा करते हैं। वहीं शाम में आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। शुक्रवार से तीन दिवसीय मेला लगा हुआ है। जहां बड़ों से बच्चों तक मेले का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं।

loksabha election banner

शहर के प्रमुख कार्यक्रम 

  • स्थापना : अंगिका छात्र संघर्ष समिति की, सैंडिस कंपाउंड में, 1 बजे
  • योग : जयप्रकाश उद्यान में, सुबह छह बजे से।

कोलकता की कलाकार ने बांधा समां

कार्तिक मेला में रात्रि में कर्णप्रिय संगीत की भक्तिमय जागरण किया जा रहा है। शनिवार की रात रानी म्युजिकल ग्रुप द्वारा जागरण की ऐसी समा बंधी, कि दर्शक भावविभोर हो गये। दर्शकों ने अपनी जगह छोड़ खड़े होकर खूब तालियां बजाई। एक से बढ़कर एक संगीत की तान जैसे एक मीरा, एक राधा दोनों ने शाम को चाहा......, सत्य ही शिव है, शिव ही ईश्वर है, ईश्वर ही सुंदर है आदि गानों ने मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं भक्ती गानों पर खूब ठूमके लगे।

दर्शकों के सैलाब के सामने जगह कम पड़ गई। लोग एनएच पर खड़ा होकर जागरण का आनंद लिया। जागरण कार्यक्रम में महिलाओं की भी काफी उपस्थिति थी।

इन्होंने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

भागलपुर के सांसद अजय मंडल और समाज सेवी नूर हसन फरीदी, जयप्रकाश मंडल,  अध्यक्ष रामचंद्र राज, ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर सांसद ने कहा कि बदलते परिवेश में इस प्रकार के कार्यक्रम अब तुप्त होते जा रहे हैं। ऐसे आयोजनाें से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों का मनोरंजन का अवसर प्राप्त होता है। वहीं दूसरी ओर समाज में समाूहिक काम करने से एकता और संगठन बनता है। आपसी द्वेस ओर नाराजगी मिटती है। उन्होंने कहा कि भगवान कार्तिक का आशीर्वाद सफलता देने वाला होता है।

इनका सराहनीय योगदान

पूजा कमेटी के  पीके यादव, राजू मंडल, प्रदीप कांत आजाद, मनोज कुमार मंडल, चमकलाल मंडल डा. देवनारायण मंडल कार्यक्रम को सफल बनाने में सरहनीय योगदान कर रहे है।

श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था

30 वर्ष से आयोजित होने वाले कार्तिक मेला में दूर दराज से आये श्रद्धालुओं के लिए पूजा कमेटी की ओर से रहने और खाने की व्यवस्था किया गया है। ऐसे ग्रामीण जो घर नहीं जा सके वह वहां रह सकते हैं।

आज अंतिम दिन 

तीन दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को आखिरी दिन है। आज रात भी भक्ति के साए में नृत्यांगनाओं द्वारा गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। सनद हो कि साल में एक बार इस प्रकार के यहां कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण को एक साल से इंतजार रहता है। कोरोना की वजह से पिछले दो वर्ष से कार्यक्रम बंद था। इस वजह से इस बार काफी संख्या में लोग मेला देखने और जागरण कार्यक्रम का आनंद उठाने आ रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.