Move to Jagran APP

Deepawali 2020 : अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क, भागलपुर में इस प्रकार है व्‍यवस्‍था

Deepawali 2020 भागलपुर में दीपावली पर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है। किसी भी अप्रिय घटना या हादसे को रोकने के लिए कई दल का गठन किया गया। आठ थानों और लोहिया पुल पर दमकल की व्यवस्था रहेगी। छठ की भी व्‍यापक तैयारी की गई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sat, 14 Nov 2020 09:17 AM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 09:17 AM (IST)
भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती। सुरक्षा के रहेंगे पुख्‍ता इंतजाम।

भागलपुर, जेएनएन। Deepawali 2020 : दिवाली और छठ पूजा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना या हादसे से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। इस दौरान थानों के अलावा लोहिया पुल और छठ घाटों पर दमकल गाड़ी की व्यवस्था रहेगी। इस बीच एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि दीपावली और छठ पर व्‍यापक तैयारी की गई है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहेंगे।

loksabha election banner

फायर ब्रिगेड स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार कोतवाली, मोजाहिदपुर, जीरोमाइल, नाथनगर, सबौर, लोदीपुर और सुल्तानगंज थाने में 400 व 450 लीटर वाली एक-एक गाड़ी की व्यवस्था है। वहीं दिवाली में लोहिया पुल पर 4500 लीटर तथा 2500 लीटर वाली गाड़ी जिला कंट्रोल रूम के लिए व्यवस्था की गई है।  इसके अलावा फायर स्टेशन में छह दमकल गाड़ी उपलब्ध रहेगी। जिनमें एक 12 हजार लीटर, तीन 4500 लीटर, एक 2500 लीटर व एक 450 लीटर की गाड़ी शामिल हैं।

आग लगने की इन नंबरों पर दर्ज कराएं शिकायत

-101, 0641-2420202, 7485805896 और 7485805897

सुझाव और सावधानी  

1. खुली जगह में पटाखे जलाएं और जलाते समय नजदीक में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ नहीं होनी चाहिए।

2. लाइसेंस वाले और भरोसमंद विक्रेताओं के पास से पटाखे खरीदें

3. पटाखे जलाने के लिए अगरबत्ती या लंबी फुलझड़ी का इस्तेमाल करें, सुरक्षित दूरी पर रह सके।

4. रॉकेट, हवाई आतिशबाजी जलाते समय ध्यान रखे कि वो किसी खुली खिड़की या तो खुली इमारत की तरफ नहीं जाना चाहिए।

5. पटाखे जलाते समय जूते पहनना आवश्यक है।

6. पटाखे जलाते समय दो पानी की बाल्टी को साथ रखें। जले हुए क्षेत्र में बड़ी मात्रा में डालें।

7. छोटे बच्चों को पटाखे अपनी निगरानी में ही जलाने दें।

8. अपने हाथों में पटाखे नहीं जलाएं, बंध बॉक्स, बोतल, मटके में रखकर पटाखे नहीं जलाएं

9. वाहनों के आसपास पटाखे नहीं जलाएं, उसमें आग लग सकती है, अपनी जेब में पटाखे न रखें।  

दिवाली से छठ पूजा तक के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दिवाली में थानों के अलावा लोहिया पुल पर 4500 लीटर की और छठ पूजा में मुसहरी घाट पर 450 लीटर वाली गाड़ी की व्यवस्था की गई है। -विनय प्रसाद सिंह, अग्निशमन पदाधिकारी, भागलपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.