Move to Jagran APP

Positive India: लेडी डॉक्‍टर ने कार कवर से बनाया Corona Kit, PM मोदी व CM नीतीश को दी जानकारी

Positive India बिहार के भागलपुर की एक लेडी डॉक्‍टर ने कार के कवर से कोरोना प्राेटेक्शन किट बनाया है। उन्‍होंने फिजिकल डिस्‍टेंसिंग के लिए छाता लगाने का भी सुझाव दिया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 11:56 AM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 11:15 PM (IST)
Positive India: लेडी डॉक्‍टर ने कार कवर से बनाया Corona Kit, PM मोदी व CM नीतीश को दी जानकारी
Positive India: लेडी डॉक्‍टर ने कार कवर से बनाया Corona Kit, PM मोदी व CM नीतीश को दी जानकारी

भागलपुर, जेएनएन। Positive India: कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। कोरोना वायरस (Corona Virus) से सुरक्षा के लिए प्रोटेक्‍शन किट (Protection Kit) जरूरी है। बिहार के भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल (JLNMCH) प्रबंधन से बार-बार प्राेटेक्शन किट की मांग करने के बावजूद जब इसकी व्यवस्था नहीं हुई, जब एक लेडी डाॅक्टर ने कार के कवर (Car Cover) से खुद और अपने पति के लिए किट तैयार करा लिया। इसे पहन कर उन्‍होंने ड्यूटी भी की।

loksabha election banner

लेडी डॉक्‍टर ने लगाया दिमाग, खुद का बनाया प्रोटेक्‍शन किट

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अस्‍पतलों में डॉक्‍टरों को प्रोटेक्‍शन किट देने हैं। लेकिन मांग अधिक और उपलब्‍धता कम होने के कारण जेएलएनएमसीएच में इसकी कमी हो गई। ऐसे में बिना किट मरीजों के बीच जाना कोरोना के खतरे को आमंत्रण देना जान अस्‍पताल की एक लेडी डॉक्‍टर डॉ. गीता रानी (Dr. Geeta Rani) ने एक टेलर मास्‍टर से कार के कवर से सुरक्षा किट बनवाया। डॉ. गीता ने इसे पहनकर इमरजेंसी में ड्यूटी (Emergency Duty) की तथा ऑपरेशन (Operation) भी किया।

किट पूरी तरह सुरक्षित, धो कर बार-बार किया जा सकता उपयोग

डॉ. गीता ने बताया कि भागलपुर के बरारी एक दर्जी (साैकत टेलर मास्टर) काे उन्‍होंने माेबाइल में यू-ट्यूब से सुरक्षा किट दिखाया। फिर उनसे कार के कवर से वैसा ही किट तैयार करने को कहा। यह किट पूरी तरह सुरक्षित कोरोना से बचाव करने में सक्षम है। इसे धो कर बार-बार उपयोग में भी लाया जा सकता है।

पीएम व सीएम को दी जानकारी, छाता के उपयोग का दिया सुझाव

डॉ. गीता ने अपने इस किट की जानकारी ई-मेल (E-Mail) के माध्‍यम से प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व मुख्‍यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भी दी है। उन्‍होंने ई-मेल में लोगों से छाता के उपयोग का भी सुझाव दिया है। उनके अनुसार लॉकडाउन (Lockdown) में लोग घरों में ही रहें, लेकिन किसी जरूरी काम से निकलना ही पड़े तो छाता लेकर निकलें। छाता लगाने पर तीन फीट की दूरी खुद ही हाे जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.