Move to Jagran APP

CM Nitish Kumars election rally in Bhagalpur : बोले- पूरा बिहार, हमारा परिवार, बनाएंगे स्वावलंबी राज्‍य

CM Nitish Kumars election rally in Bhagalpur मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के सुल्‍तानगंज विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राज्‍य सरकार मंत्री अशोक चौधरी भी वहां थे। मुख्‍यमंत्री ने एनडीए प्रत्‍याशी के लिए वोट मांगे। मंच पर सुल्‍तानगंज विधानसभा के जदयू प्रत्‍याशी मौजूद थे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 04:41 PM (IST)
CM Nitish Kumars election rally in Bhagalpur : बोले- पूरा बिहार, हमारा परिवार, बनाएंगे स्वावलंबी राज्‍य
सुल्‍तानगंज विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते मुख्‍यमंत्री नतीश कुमार।

भागलपुर, जेएनएन। CM Nitish Kumars election rally in Bhagalpur : कुछ ल़ोग परिवार की पार्टी चलाते हैं लेकिन  हम पार्टी को ही परिवार मानते हैं। पूरा बिहार हमारा परिवार है। अब तक हमने जो काम किया है वह आपके सामने है। अब आपकी सेवा का अवसर मिला तो सक्षम और स्वावलंबी बिहार बनाउंगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के करहरिया स्थित देवी प्रसाद महतो उवि मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। आगे कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पंचायती राज में 50 प्रतिशत की भागीदारी दी। पहले बहुत कम लड़कियां पढ़ने जाती थी। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल दिया। हमारी सरकार आएगी तो अब बारहवीं पास करने वाली बच्चियों को 25 हजार और ग्रेजुएट बनने पर 50 हजार देंगे। हर घर नल का जल और हर गांव में पक्की गली नाली दिया है। अभी हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा है। अब हर गांव को बगल के गांव से बगल के गांव से जोड़ा जाएगा। मुख्य सड़क पर एक गांव से दूसरे गांव को मिलाने वाली सड़क के ऊपर फ्लाईओवर बनाया जाएगा ताकि यात्रा सुरक्षित हो सके। शहरों में भी अब जाम से निजात के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। शहर के नदी किनारों को सुंदर बनाया जाएगा। हर शहर में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। हर गांव के हर घर तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है। हर घर रौशन हो चुका है। अब हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। हर खेत तक बिजली पहुंचाई जाएगी ताकि सिंचाई की सुविधा सबको मिले।

loksabha election banner

सभा को जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन विधायक सुबोध चौधरी महिला आयोग की सदस्या डॉ हरपाल कौर एवं प्रत्याशी डॉ ललित नारायण मंडल ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन जदयू जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह एवं मंच संचालन संजीव कुमार ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.