Move to Jagran APP

भुलनी से निगम की 106 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास Bhagalpur News

मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व मुख्यालय से दस बिंदुओं पर जानकारी मांगी। इसके लिए एक परफॉर्मा भी भेजा गया है। नीतीश कुमार नौ जनवरी को भागलपुर आएंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 09:33 AM (IST)Updated: Tue, 07 Jan 2020 09:33 AM (IST)
भुलनी से निगम की 106 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास Bhagalpur News
भुलनी से निगम की 106 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। शाहकुंड प्रखंड के भुलनी गांव में नौ जनवरी को जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगर निगम की 106 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत गली नाली योजना की 16.26 करोड़ की 104 योजनाएं शामिल है।

loksabha election banner

इसके अलावा स्मार्ट सिटी की दो योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। पुलिस लाइन परिसर में करीब 26 करोड़ की लागत से कंट्रोल एंड कमांड केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसकी निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भवन निर्माण की योजना का मुख्यमंत्री से शिलान्यास कराया जाएगा।

सौर उर्जा से जलेगी मेडिकल कॉलेज की बिजली, छत पर प्लांट का कार्य शुरू

शहर में सौर उर्जा से सरकारी कार्यालयों में रोशनी होगी। स्मार्ट सिटी की योजना से शैक्षणिक व सरकारी कार्यालयों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया। इसकी शुरुआत स्वामी विवेकानंद पथ स्थित मेडिकल कॉलेज से की गई है। सौर उर्जा के सारे प्लांट की आपूर्ति कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्य का शुभारंभ करेंगे। 

कॉलेज में कंप्यूटर से लेकर सारे इलेक्ट्रोनिक डिवाइस सौर उर्जा से ही संचालित होंगे। सौर उर्जा ग्रिड सिस्टम के तहत कार्य करेगा। कॉलेज में खपत के बाद जो बिजली बच जाएगी, उसे विद्युत विभाग को बेच दी जाएगी। कॉलेज के छत पर फाउंडेशन का कार्य संवेदक ने शुरू कर दिया है। 

पहले चरण में 22 सरकारी संस्थानों में कार्य होगा। इस पर 20 करोड़ रुपये भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजना से खर्च किए जाएंगे। ऊर्जा प्लंाट से 500 किलोवाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जिससे शहर में विद्युत खपत में कमी आएगी। सीजीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि इसके बाद सार्वजनिक भवन और शहर के अन्य स्थानों पर प्लांट लगाए जाएंगे। इस कार्य के लिए भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, ब्रेडा और संवेदक के बीच करार हो गया है। सिकंदराबाद की कंपनी नोवा और आरआर सोलर सिस्टम का कार्य दिल्ली की कंपनी को दिया गया है। प्लांट लगने के बाद हर महीने डेढ़ से दो लाख रुपये राजस्व की बचत होगी। इसे स्मार्ट सिटी की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा।

यहां सौर उर्जा से होगा बिजली उत्पादन

समाहरणालय,  डीआरडीए,  नगर निगम कार्यालय, संयुक्त भवन, सदर अस्पताल, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय, न्यायालय परिसर आदि में सौर उर्जा से विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर नौ को आएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के सातवें चरण में नौ जनवरी को भागलपुर और बांका आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री स्थल भ्रमण, जागरुकता सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री नौ जनवरी को 11 बजे बांका जिले के बौंसी प्रखंड स्थित चानन जलाशय जाएंगे। चानन जलाशय क्षेत्र में वाटिका, सोलर लाइट एवं जलाशय क्षेत्र में सिंचाई के आइबी का जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण के कार्य का उद्घाटन करेंगे। जल-जीवन-हरियाली से संबंधित कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे शाहकुंड प्रखंड के भुलनी आएंगे। जल-जीवन-हरियाली योजनान्तर्गत पंचायत सरकार भवन, दुर्गा पोखर का जीर्णोद्धार, पौधारोपण एवं सुंदरीकरण कार्य का अवलोकन करेंगे। साथ ही जीरो टिलेज कृषि विधि एवं जल-जीवन-हरियाली से संबंधित कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। दोपहर 12.45 बजे जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दो बजे भागलपुर पहुंच जाएंगे। यहां नवनिर्मित समाहरणालय सभाकक्ष में प्रमंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी रहेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि भुलनी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर मानक के अनुरूप मंच, पंडाल का निर्माण एवं संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की बेरिकेडिंग कराएं। कार्यक्रम स्थल के पास मानक के अनुरूप दो हेलीपैड का निर्माण कराने और हवाई अड्डा पर हेलिपैड की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया है। कार्यक्रम स्थल के पास भूमि सुधार उपसमाहर्ता से समन्वय स्थापित कर स्टॉल का निर्माण कराने और विद्युत कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित कर साइलेंट जेनरेटर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, एसडीओ, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं अग्निशमन पदाधिकारी को हवाई अड्डा पर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। बैठक के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि एसडीओ सदर से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल, रूट लाइनिंग व अन्य स्थलों पर बेरिकैडिंग करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.