Move to Jagran APP

CM Nitish Kumar Virtual Rally in Jamui: 460 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

CM Nitish Kumar Virtual Rally in Jamui मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के माध्‍यम से जमुई के माधोपुर पार्क और जीएनएम कॉलेज का उद्घाटन किया। उन्‍होंने पथ निर्माण विभाग की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी वहां मौजूद थे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 09:57 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 09:57 PM (IST)
CM Nitish Kumar Virtual Rally in Jamui: 460 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
सीमए के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डीएम

जमुई, जेएनएन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वर्चुअल तरीके से जिले को बड़ी सौगात दी है। चुनावी गहमागहमी प्रारंभ होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने जहां महावीर वाटिका तथा जीएनएम,पारा मेडिकल व छात्रावास भवन का उद्घाटन किया। वहीं सुदूर क्षेत्र की 17 पथ निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। मुख्य कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शरीक हुए। उधर महावीर वाटिका में सीएक के आदेया के बाद जदयू नेता विजय ङ्क्षसह पार्क में मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास को लेकर अपने संकल्प को दोहराया तथा बेहतर कनेक्टिविटी को विकास की अहम कड़ी बताया। इस अवसर पर भागलपुर के क्षेत्रीय वन संरक्षक अभय कुमार, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र सत्यार्थी, डीएस डॉ नौशाद एवं प्रबंधक सुधांशु लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को गिद्धौर के महुली में नवनिर्मित जीएनएम, पारा मेडिकल एवं छात्रावास भवन तथा माधोपुर स्थित महावीर वाटिका का उद्घाटन किया गया। जीएनएम, पारा मेडिकल एवं छात्रावास की लागत तकरीबन 22 तथा महावीर वाटिका की लागत 12 करोड़ है। इसके अलावा 460 करोड़ की कुल 17 सड़कों का शिलान्यास किया गया है जो पथ निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित होना है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण सहाय ने बताया की जिले की आधारशिला रखी गई सड़कों में सभी सड़कें सुदूर क्षेत्र की हैंं।

loksabha election banner

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास बामदह एनएच 333 से चिहरा बुझार राजाडुमार पथ फेज वन- 3463 लाख

* बामदह एनएच 333 से चिहरा बुझार राजाडुमार पथ फेज -2 - 3453 लाख

* चकाई बसबूटी पतरो नदी पथ- 2935 लाख

* दुलमपुर-कियाजोरी-गोपीडीह पथ 3321 लाख

* नरगंजो- बोरवा-भीखा-चुकीझोरे-पैरगाहा पथ-फेज वन- 3559 लाख

* नरगंजो- बोरवा-भीखा-चुकीझोरे-पैरगाहा पथ-फेज टू- 2305.92 लाख

* झाझा परासी-अमकोलिया-दुधरावारा-जुरपनिया- ज्ञानवथान- गोलनीटांड़- फेज वन- 3096.67 लाख

* झाझा परासी-अमकोलिया-दुधरावारा-जुरपनिया- ज्ञानवथान- गोलनीटांड़- फेज टू- 1229 लाख

* ललदैया-भीमायन-चपरी-बोझायत-महुगांय- रक्षा चौक पथ-फेज वन-3234 लाख

 * ललदैया-भीमायन-चपरी-बोझायत-महुगांय- रक्षा चौक पथ-फेज- टू -3014.62

* बड़ीबाग से मांगोबंदर पथ-1638. 59

* बड़ीबाग-चरकापत्थर-गगनपुर-2674.99

* बड़ीबाग-चरकापत्थर-गगनपुर-फेज टू- 2674.99

* संगवरिया-बेलाटांड़-पैरामटिहाना-अमझारी-छपरडीह-अमकोइया दुधरवा पथ फेज वन-3696.46

* संगवरिया-बेलाटांड़-पैरामटिहाना-अमझारी-छपरडीह-अमकोइया दुधरवा पथ फेज टू- 1326

* चरकापत्थर- कोनिया- खरीफ रजांंव- धनसोनिया- बंदरमारा पथ- 2448 लाख

* बटिया- बिंडी- बुझायत पथ -2051.63


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.