Move to Jagran APP

Chhath Puja 2020: अररिया में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़े श्रद्धालु

Chhath Puja 2020 अररिया में छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्‍साह चरम पर है। लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। हर ओर भक्ति का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा और व्‍यवस्‍था के व्‍यपाक प्रबंध किए हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Fri, 20 Nov 2020 07:10 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 07:10 PM (IST)
अररिया में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते श्रद़धलु।

अररिया, जेएनएन। जिले में विभिन्न छठ घाटों व घरों में बनाए गये कुंड आदि में लोगों ने लोक आस्था के महापर्व के मौके पर भगवान भाष्कर का अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान जहां घाटों पर मोटरवोट से गोताखोर व पुलिस के जवान घूम रहे थे। वहीं घाटों पर सैनिटाइजर व मास्क का वितरण प्रशासन व समाजिक संगठनों की ओर से किया गया जा रहा था।

loksabha election banner

दो बजे के बाद से आस्था का महासैलाब घाटों पर उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। संध्या चार बजे के बाद श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख शांति की कामना की। जिला मुख्यालय के नहर घाट, त्रिशुलिया घाट पर विशेष रूप से प्रशासनिक व्यवस्था की गई थी। डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी हृदयकांत छठ घाटों का जायजा लेते थे। वहीं घाटों पर पुलिस की प्रतिनियुिक्त की गई थी। रानीगंज में शांतिपूर्ण ढंग से छठव्रतियों ने अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं छठ घाट पर भी कोरोना का असर साफ दिख रहा है। काफी संख्या में लोग अपने अपने घरों में घाट बना कर छठ पूजा कर रहे हैं।

पूर्व के वर्षों की भांति इस बार छठ घाटों पर कम भीड़ देखी गई है। सिकटी मे सूर्य उपासना का महापर्व छठ के तीसरे दिन शुक्रवार को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया।इस अवसर पर बकरा,घाघी एवं अन्य नदियों सहित तालाबों मे छठ घाट पर व्रतियों की भारी भीड़ देखी गई।शनिवार को अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होगा। पलासी प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में परम्परागत ढंग से भक्तिमय माहौल में मनाया जा रहा है।

इस क्रम में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार देर अपराह्न पलासी मुख्यालय, मालद्वार, कोढ़ैली, बलुआ ड्योढी, मजलिसपुर, सोहन्दर, बुद्धि, बरदबट्टा, कनखुदिया, कलियागंज, धर्मगंज, पिपरा कोठी, आदि गांवों के विभिन्न जलाशयों में अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा गाजे - बाजे का भी प्रबंध किया गया था।नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण ढंग से डूबते हुए सूर्य को छठव्रती ने अर्ध्य दिया। सभी छठ व्रती महिलाएं भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद कुछ लोग छठ घाट पर ही रुके और कुछ लोग अपने अपने घर चले गए। छठ घाटों पर भारी भीड़ देखी गई।

हालांकि इस वर्ष लोग कोरोना को लेकर छठ व्रती काफी सजग दिखे। नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी, फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल एवं महिला पुलिस चाक चौबंद दिखे। फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ के आगे फीकी पड़ गई कोरोना का डर । नहर व छोटी तालाबों में लोगों ने अस्ताचगालामी सूर्य को आर्घ्य देकर सुख शांति व पुत्र प्राप्ति की कामना किया ।

फारबिसगंज के हरिपुर ,परवाहा, मुसहरी ,झिरूवा पछियारी ,सैफगंज आदि में विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी पोखरों में लोगों ने बिना किसी भेदभाव के छठ पर्व को मनाने जुटे। वहीं ढोलबज्जा में युवाओं द्वारा सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित धूमधाम से छठ पूजन का शुभारंभ किया गया।फारबिसगंज प्रखंड मानिकपुर , बारा , सिमराहां , पोठिया , अम्हरा,खैरखां,खवास्पुर, घोड़ा घाट, बेलेय पोठिया , शुभंकपुर, मिर्जापुर सहित अन्य जगहों के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वही नदी, नहर व तालाबों के किनारे रंग बिरंगे बल्बों की रोशनी से सजे छठ घाटों की छठा निखर रही थी ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.