Move to Jagran APP

Chhat Puja 2020 : उदयीमान सूर्य को अर्घ्‍य दान के साथ चार दिवसीय महापर्व संपन्‍न

Chhat Puja 2020 उदयीमान सूर्च को अर्घ्‍य दान के साथ संपन्न हो गया। प्रखंड के मधुसूदनपुर ललमटिया और नाथनगर थाना क्षेत्र के सभी इलाकों से हजारों की संख्‍या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

By Amrendra TiwariEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 04:04 PM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 04:04 PM (IST)
Chhat Puja 2020 : उदयीमान सूर्य को अर्घ्‍य दान के साथ चार दिवसीय महापर्व संपन्‍न
नाथनगर में चंपा नदी के घाट पर अर्घ्य देते श्रद्वालु।

भाागलपुर, जेएनएन। Chhat Puja 2020 : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को उदयीमान सूर्च को अर्घ्‍य दान के साथ संपन्न हो गया। प्रखंड के मधुसूदनपुर, ललमटिया और नाथनगर थाना क्षेञ के सभी इलाकों से हजारों की संख्‍या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

loksabha election banner

इन घाटों पर रही अच्‍छी खासी भीड़

चंपा नदी घाट, लालुचक, करेला ठाकुरबाड़ी, मकदूम साह दरगाह और रामपुर खुर्द पंचायत के मुसहरी घाट पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ जुटी थी। सभी घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित किया गया था । जिनके दर्शन पूजन को हजारों छठ व्रती व श्रद्धालु जुटे थे। विभिन्‍न ताल- तलैया व गंगा घाटों के अलावा लोगों ने अपने घरों, छतों व आंगन में तालाब बनाकर छठ पूजाको संपन्‍न किया।

सड़कों की सफाई और रोशनी का किया इंतजाम

अर्घ्य से पूर्व छठ व्रतियों के आवागमन को लेकर नाथनगर के अलग अलग इलाकों के लोगो ने श्रमदान कर सड़कों की सफाई की। घर के बाहर सड़कों पर कई श्रद्धालु रंगोली बनाते भी दिखे। त्योहार के दौरान छठी मैया के गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान था। घाटों में श्रीरामपुर, हाड़ीटोला, त्रिवेणी घाट, कंझिया घाट, लालुचक घाट पर कमोवेश ऐसा ही नजारा देखा गया।

दियारा क्षेत्र में भी छठ की धूम

दियारा इलाके के बैरिया, मोहनपुरघाट, अजमेरीपुर, अमरीविषणपुर, रन्नुचक मकंदपुर आदि इलाकों मे भी धूम धाम व नेम निष्ठा से छठ पर्व मनाया गया। घाटों पर लोग अपने अपने मोबाइल फोन में परिवार के साथ सेल्फी ले रहे थे। मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, महामंत्री देवाशीष बनर्जी, जियाउर रहमान, शिवशंकर सिन्हा, कमलदेव यादव, प्रमोद सिन्हा, अशोक राय, लक्की राज, जौनी नेता, भवेश यादव, खुर्शीद उर्फ मुन्ना खान, हाजी कलीम आदि स्थिति पर नजर बनाये हुये थे।

चाट पकोड़े का भी लिया मजा

छठ घाटों के आसपास लगे चाट, पकोड़े, घुपचुप की दुकानों का भी जमकर श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया। शाम के अर्घ्य में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी ए एसपी पुरण झा, नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित महिला पुलिस भी घाटों पर मौजूद रही। इधर समाजसेवी विजय यादव ने पूरे जिले में छठ पूजा शांतिपूर्ण संपन्‍न कराने के लिए क्षेञ के युवाओं एवं प्रशासन के प्रति आभार जताया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.