Move to Jagran APP

CBSE Board 10th Result 2020 : भागलपुर जिले के विभिन्‍न विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन, जानिए... कैसा है रिजल्‍ट

CBSE Board 10th Result 2020 CBSE ने 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। भागलपुर जिले के विभिन्‍न स्‍कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 09:18 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 09:18 AM (IST)
CBSE Board 10th Result  2020 : भागलपुर जिले के विभिन्‍न विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन, जानिए... कैसा है रिजल्‍ट
CBSE Board 10th Result 2020 : भागलपुर जिले के विभिन्‍न विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन, जानिए... कैसा है रिजल्‍ट

भागलपुर, जेएनएन। केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को आया। परीक्षा में भागलपुर जिले से साढ़े चार हजार बच्चे शामिल हुए थे। 15 फरवरी से 20 मार्च तक थी। 10 वीं की परीक्षा डीपीएस, डीएवी, नवयुग विद्यालय, जीआरएसएस विद्या मंदिर चंपानगर, एसकेपी विद्या विहार तथा कहलगांव के तीन केन्द्र सेंट्रल स्कूल, संत जोसफ और गुरुकृपा एकेडमी में हुई थी। सोमवार को 12वीं का रिजल्‍ट आया था।

loksabha election banner

संगम 97.8 फीसद अंकों के साथ बना स्कूल टॉपर

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने भी सफलता की बड़ी लकीर खींची है। छात्र संगम कुमार मिश्रा ने 97.8 फीसद अंक हासिल कर स्कूल के टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। जबकि रोहन शरद 92.6 और निमिषा रानी ने 92.4 फीसद अंकों के साथ क्रमश दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार भी स्कूल के शत प्रतिशत बच्चे बोर्ड परीक्षा में सफल हुए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्‍हा, उप प्रधानाचार्य रविशंकर पांडेय और पंकज कुमार उपाध्‍याय ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

नोपानी विद्या मंदिर के भैया बहनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में नोपानी विद्या मंदिर के भैया-बहनों का भी शानदार प्रदर्शन रहा। भैया सन्नी कुमार ने सबसे अधिक 93 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अन्य सफल भैया-बहनों में रीना टुडू, रोहित कुमार, कशिश कुमार, अंशु कुमार, आशीष आनंद, शालिनी कुमारी, प्रियांशु सागर, काजल कुमारी, सोमेश कुमार सहित अन्य शामिल है। इधर स्कूल की प्रधानाचार्या अंजुश्री सहित शिक्षक  सुमित रौशन, जयनिल झा, मुन्ना कुमार देव आदि ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है।

गणपत राय सलारपुरिया के टॉपर बने केशव

10वीं में गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र केशव कुमार ने सबसे अधिक 95.4 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। गीतांजलि 93.6 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं अंकित आनंद ने 93 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य बेहतर अंक लाने वालों में प्रशस्ति प्रभाकर, आदित्य आनंद, स्वाति, गौतम कुमार, रूचि सौन्दर्या,  सूर्यांशु, अॢपत राज, आयुष राज सहित अन्य शामिल रहे। सभी सफल छात्रों को प्रधानाचार्य एवं आचार्य बंधुओं द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

कहलगांव के पांचों विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध कहलगांव के पांचों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालयों सहित अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। सेंट जोसफ  स्कूल दीप्तिनगर के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शानदार नतीजे दिए हैं। कुल 114 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए, सभी सफल रहे। कुल 29 विद्यर्थियों के प्राप्तांक 90 फीसद से अधिक रहे। अमन वर्मा 98.6, मोनिर अख्तर 98, खुशी झा एवं नवनीत कुमार ठाकुर 97.4, अभिनव आलोक 97.2 एवं आदित्य राज 96.6 फीसद अंक प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल दीप्तिनगर से कुल 132 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 128 उतीर्ण हुए। 19 विद्यार्थियों का प्राप्तांक 90 फीसद से अधिक रहा। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में बिपुल कुमार 97.8, हर्ष कुमार 96.8, आयुष रंजन 95, प्रियांशू राज 94.8, दीपक कुमार 94.6, आयुषी भारती 94.4, अभिषेक कुमार 94.2, अंकित राज एवं आर्यन कुमार सिन्हा 93.4, शिवशंकर 93.2, अंकिता कुमारी 92.2, हेमंत कुमार, स्नेहा कुमारी एवं जेबा खान 91.6, रागिनी कुमारी एवं ऋषभ कुमार 91, आस्था झा 90.8, खुशी कुमारी 90.2 एवं अभय कुमार ने 90 फीसद अंक प्राप्त किए। जिले के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय दीप्तिनगर से कुल 74 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 73 विद्यार्थी सफल रहे। सर्वाधिक प्राप्तांक पाने वालों में आदित्य कुमार सिंह 96.2, आयुष प्रियदर्शी 95.2, प्राची भारती 95, जीज्ञेश भारती 92.4 एवं अमन कुमार ने 92.2 फीसद अंक प्राप्त किए। गुरुकृपा एकेडमी के 15 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। सौरभ कुमार 96.3, साहिल राज 94.6, अंकित राज 92 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम तीन स्थानों पर रहे। महादेव शंकरलाल कटारुका सरस्वती विद्या मंदिर से कुल 106 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। साक्षी प्रिया 84.8, आरुषि अजय 83. 2 एवं प्रिया चौधरी 83 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में अव्वल रहीं।

प्रज्ञा को 92.4 फीसद अंक

वीजे इंटरनेशल स्कूल भागलपुर की छात्रा प्रज्ञा सिंघानिया को 92.4 फीसद अंक मिले। वह मनोज सिंघानिया और पूजा सिंघानिया की पुत्री हैं। 

93.8 फीसद मार्क्स

भागलपुर के भीखनपुर गुमटी नंबर 2 स्थित न्यू सेंचुरी स्कूल के छात्र याज्ञेश कुमार को 500 में से 469 अंक प्राप्त हुआ। उन्हें 93.8 फीसद मार्क्स मिले। वे कन्हैया लाल घोष के पुत्र हैं। 

सावित्री पब्लिक स्कूल के प्रतीक को 93 फीसद अंक

नवगछिया। सावित्री पब्लिक स्कूल के शत- प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की है। विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू ने बताया कि प्रतीक कुमार ने 93 फीसद, सूरज कुमार 91, कुमारी साक्षी 89. 8, अभिनव राज 89.6, शिवांगी कुमारी 84.8, अंकुश राज 84.2,  संभव जायसवाल 81, स्नेहा कुमारी 80.8 और रेशमी राज ने 80. 2 फीसद अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहु, प्राचार्य जरीन बहाव, शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, रुक्मिणी कुमारी, अमित कुमार, दिवाकर चौधरी, रतन कुमार गुप्ता, पंकज कुमार सिंह, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, भारतेंदु झा ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

बाल भारती के 15 छात्र-छात्राओं को 90 फीसद से ज्यादा अंक

नवगछिया। सीबीएसई  पंजीकृत विद्यालय बाल भारती विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा है। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी ङ्क्षसह ने बताया कि विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं ने 90 फीसद से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। प्रियांशु राज ने 95.6 फीसद अंक लाकर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। साक्षी कुमारी 95 फीसद अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहीं। अक्षय कुमार गर्ग 94.4 फीसद अंक लाकर  तीसरे स्थान पर रहे। आस्तिक ङ्क्षसह एवं नीतीश कुमार 94.2 फीसद अंक लाकर चौथे स्थान पर रहे। स्वास्तिक आनंद एवं राधिका सर्राफ ने 93.8 फीसद अंकर लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। 90 फीसद से ज्यादा अंक लाने वाले में अॢचत मावंडिया, स्वपनील, ऋतुराज, कृष्णम नयन, मानसी सिन्हा, वर्षा राजन, अभिमन्यु, आदित्य कुमार शामिल हैं। विद्यालय के 20 छात्र छात्राओं ने 80 फीसद से ज्यादा अंक अॢजत किए।

एलिमेंट्री स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों ने पाई 10वीं में सफलता

सुल्तानगंज के एलिमेंट्री स्कूल के बच्चों ने इस बार 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता पाकर नया कीर्तिमान गढ़ा है। सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में स्कूल से कुल 50 बच्चों ने भाग लिया था। इनमें आर्यन ने 94.5 फीसद, जबकि प्रणव और सागर ने 94 फीसद अंक लाकर स्कूल का मान बरकरार रखा है। शेष छात्र-छात्राओं ने 80 से 90 फीसद के बीच अंक प्राप्त किया है। बच्चों की इस शत प्रतिशत सफलता से जहां बच्चों में उमंग और उत्साह छाया है वहीं अभिभावकों में भी गहरी खुशी है। स्कूल प्रबंधक रंजना शुक्ला ने सभी बच्चों को बधाइयां एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इससे दो दिन पूर्व सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में भी एलिमेन्ट्री स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल और अभिभावकों का मान बढ़ाया है।

गौथल्स पब्लिक स्कूल पीरपैंती के बच्चों ने लहराया परचम

पीरपैंती प्रखंड के सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त प्लस टू गौथल्स पब्लिक स्कूल के सभी बच्चों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है। 96 फीसद अंक प्राप्त कर हंशराज प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर सुंदरम कुमार राय 95 फीसद तथा आर्यन नंदन 94.6 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा विद्यालय के 25 छात्रों ने 90 फीसद, 41 छात्रों ने 80 और 40 छात्रों ने 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। शेष बच्चों ने 60 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य कुमार सिंह व प्राचार्य सह सचिव डॉ प्रतिमा सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मंगल भविष्य की कामना की।

डीएवी मथुरापुर के बच्चों ने मारी बाजी

पीरपैती डीएवी पब्लिक स्कूल मथुरापुर के बच्चों ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में विद्यालय के कुल 130 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें 117 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सत्यम नमन ने 96 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अमन कुमार ने 95.6 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा प्रियांशु कुमार ने 93.8 फीसद अंक प्राप्तकर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार वर्मा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गंगा ग्लोबल के छात्र-छात्राओं ने पाई सफलता

सीबीएसई से मान्यता प्राप्त गंगा ग्लोबल स्कूल पीरपैंती के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। यहां से 131 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें काशी कुमारी ने 95.2 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। मयंक कुमार ने 91.2 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा मुस्कान कुमारी एवं आलोक पांडे ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के विद्यालय के निदेशक रोशन दुबे चेयरमैन रमेश दुबे वाइस चेयरमैन अजीत दुबे व प्रिंसिपल फादर माइकल ने बच्चों शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अभिनव और रितिका डीएवी के टॉपर

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में डीएवी स्कूल के सौ फीसद बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। अभिनव आनंद और रीतिका देव ने 98.2 अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहे। स्कूल के कुल 218 विद्याॢथयों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 61 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किया है। जबकि 82 परीक्षार्थियों को 80 फीसद से अधिक अंकों मिला। प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पांच छात्र-छात्राओं ने संस्कृत में और दो ने कंप्यूटर में सौ फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफल विद्याॢथयों को शुभकामनाएं दी है।

वीजे इंटरनेशलन स्कूल के 30 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक

वीजे इंटरनेशनल स्कूल के 30 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर नया कीॢतमान बनाया है। इसमें सुधांशु रंजन ने 96 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वहीं, मुशरफ हुसैन और श्रुति प्रिया ने 94 फीसद तथा हर्षित ने 92 फीसद अंक प्राप्त किया है। स्कूल के निदेशक ई. वाचस्पति झा एवं चेयर पर्सन किरण झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने 10वीं की परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ इस बार नया कीर्तिमान स्थापित किया। दिव्यांश कुमार ने 94 फीसद, रौशन कुमार यादव ने 93, शुभम राज ने 92.2 और आदित्य कुमार ने 92.2 फीसद अंक हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि 21 छात्रों ने 90 से 94 फीसद,110 छात्रों ने 75 से 89 फीसद, 122 छात्रों ने 50 से 74 फीसद अंक प्राप्त करने में सफलता पाई है। उन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

टेक्नो मिशन के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

टेक्नो मिशन इंटरनेशन स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। बुधवार को बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के आधार पर संस्थान के 15 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर संस्थान का मान बढ़ाया है। इसमें दामिनी, विपुल, प्रज्ञा, केशन, कुमार शुभम, आनंद, स्नेहा, अनुभव, अमन, चंद्रप्रकाश, विवेक, श्रूति, मेधा और मुरारी शामिल हैं। वहीं, चंद्र प्रकाश ने सामाजिक विज्ञान और शुभम ने गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया।संस्थान के निदेशक ई. अंशु ङ्क्षसह ने कहा कि यहां के शत प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

नवयुग के सभी 127 बच्चों ने मारी बाजी

नवयुग विद्यालय के सभी 127 बच्चों ने बाजी मार ली है। पांच बच्चों ने जहां 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 57 बच्चों ने 80 फीसद से लेकर 90 फीसद तक अंक हासिल किया है। स्कूल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय कुमार हिम्मतङ्क्षसहका, उपाध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, सचिव दिनेश महेशेका, संचालिका संध्या महेशेका और विद्यालय प्रबंधन के सभी सदस्यों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी है। उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों की सफलता पर शुभकामनाएं दी है।

तीन ने 95 और 18 विद्यार्थियों ने 90 फीसद अंक किया हासिल

आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहां के तीन बच्चों ने जहां 95 फीसद अंक हासिल करने में सफलता पाई है, वहीं 18 बच्चे 90 फीसद अंकों के साथ सफल हुए हैं। छात्र अभिनव, ज्ञान और राज ङ्क्षसह ने संयुक्त रूप से स्कूल का टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। यहां के शत प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। विद्यालय के निदेशक डॉ. अजय कुमार ङ्क्षसह एवं डॉ. रम्भा ङ्क्षसह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि जहां भी रहें अनुशासित और लक्ष्य के प्रति संकल्पित रहें।

नवोदय विद्यालय में 96.40 फीसद अंक लाकर रौनक बने टॉपर

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में  96.40 फीसद अंक लाकर रौनक कुमार स्कूल टॉपर बने। रौनक भागलपुर के तिलकामांझी निवासी धन्नंजय कुमार व संगीता देवी के पुत्र हैं। प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि परीक्षा में कुल 81 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 17 छात्र ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया है। रौनक स्कूल के प्रथम टॉपर रहे। द्वितीय टॉपर नवगछिया के ऋषभ राज ने 95.4 फीसद अंक प्राप्त किया। इनके पिता  राकेश कुमार सिंह व माता वंदना कुमारी अपनी पुत्र की सफलता से गौरवान्वित हैं। 94.20 फीसद अंक लाकर अमहरा जगदीशपुर के रघुनंदन सिंह और सुनीता कुमारी के पुत्र अनमोल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। नवगछिया के अमर किशोर चौधरी व किरण कुमारी की पुत्री ऋतु कुमारी एवं नवगछिया पकड़ा के रामाकांत सिंह व रामरती देवी के पुत्र अनमोल कुमार 94 फीसद अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे। पांचवें स्थान पर भागलपुर तिलकामांझी के सुभाषचंद्र व सुनीता देवी की पुत्री स्वाति कुमारी रहीं। स्वाति ने 93.80 फीसद अंक प्राप्त किया। शिक्षक आशुतोष दुबे, प्रधान सहायक पंकज सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने उत्तीर्ण छात्र-छत्राओं को बधाई दी है।

हैप्पी वैली के 16 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक

जासं, भागलपुर : हैप्पी वैली के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बीते वर्षों का रिकार्ड ध्वस्त कर नया कीॢतमान स्थापित किया है। इस बार की परीक्षा में 16 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। स्वाति कुमारी ने 95.67 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। वहीं 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में आर्या झा, प्रेयांश प्रणव शर्मा, स्नेहा जैन सहित अन्य शामिल है। स्कूल के संचालक डॉ. संजय कुमार ङ्क्षसह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को आगे और बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी है।

रोहन आनंद न्यू होराइजन स्कूल के बने टापर

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में 96 फीसद अंक प्राप्त कर रोहन आनंद न्यू होराइजन स्कूल में टॉप करने का गौरव हासिल किया है। वहीं कई छात्र-छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक लाकर स्कूल की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। ऐसे विद्याॢथयों में साफिया महसीन, सानिया समद, आयुष कुमार, फैजान अंसारी, हयात फरूकी, आरजू, प्रतीक वर्मा, खुशी एवं सलोनी सहित अन्य शामिल है। इसके अतिरिक्त 35 बच्चों ने 90 से 95 फीसद तक अंक प्राप्त किया है। विद्यालय की निदेशिका सह प्राचार्य डॉ. समीना रहबरी ने सभी को सफलता के लिए बधाई दी है।

रिया को गणित में 99 फीसद अंक, बढ़ाया स्कूल का मान

रिया कुमारी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 96 फीसद अंक हासिल कर सुल्तानगंज स्थित एक मात्र सीबीएसई से मान्यता प्राप्त एनएन इंटरनेशनल स्कूल का मान बढ़ाया है। उसने गणित में 99 फीसद नंबर प्राप्त किया है। स्कूल टॉपर में शुमार रिया सहित अन्य सफल छात्र-छात्राओं को स्कूल के निदेशक ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अन्य छह बच्चों ने 85 फीसद से भी ज्यादा अंक अॢजत किया है।

आनंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बनाया नया कीर्तिमान

सबौर खानकित्ता में स्थापित आनंद पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त करने के पहले ही साल में बोर्ड द्वारा जारी 10वीं की परीक्षा परिणामों में यहां के बच्चों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल के 25 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 85 से लेकर 95 फीसद तक अंक हासिल करने में शानदार सफलता पाई है। आयुष राज ने 95 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टापर होने का गौरव प्राप्त किया है। रॉकी यादव ने 92.5 फीसद अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य नव ज्योति वर्मा, निदेशक आर प्रकाश व अनिता प्रकाश ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.