Move to Jagran APP

BJP : कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीएम मोदी के बांटे पत्र, जिलाध्‍यक्ष कर रहे मॉनिटरिंग

BJP लगातार कार्यकर्ता गांव-गांव शहर-शहर घूम रहे हैं। वे घर-घर जाकर कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके लिए पत्र भेजा है। आइए ले जाइए।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 28 Jun 2020 12:27 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 12:27 PM (IST)
BJP : कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीएम मोदी के बांटे पत्र, जिलाध्‍यक्ष कर रहे मॉनिटरिंग
BJP : कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीएम मोदी के बांटे पत्र, जिलाध्‍यक्ष कर रहे मॉनिटरिंग

भागलपुर, जेएनएन। भाजपा की नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को पत्र भेजा है। कार्यकर्ता लगातार उनके पत्र को घर-घर पहुंचा रहे हैं। जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय खुद इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

prime article banner

जिले में हर गांवों में बांटे जा रहे पत्र

जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि जिले के प्रत्‍येक गांवों में पत्र बांटे जा रहे हैं। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है। टोली में तीन-चार कार्यकर्ताओं को ही रखा गया है, ताकि शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके। यह अभियान इस माह तक चलेगा। जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय भी लगातार कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के पत्र को घर-घर पहुंचा रहे हैं।

घर-घर जाकर पीएम मोदी का पत्र बांट रहे कार्यकर्ता

भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ भागलपुर के क्षेत्रीय प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने लोदीपुर में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र बांटे।  भाजपा की नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर पीएम ने सभी को पत्र भेजा है। उनके साथ शरद वाजपेयी, छंगूरी शर्मा, रितेश कुमार, मिथलेश कुमार, प्रांजल, राकेश राज, सुमित्रा देवी थे। इसके अलावा प्राणिक वाजपेयी ने भागलपुर, नवगछिया और बांका में भी पीएम को पत्र को घर-घर पहुंचाया।

वहीं, भागलपुर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ प्रशांत विक्रम के नेतृत्व में चंपानगर के विभिन्‍न क्षेत्रों में पीएम के पत्र दिए। इस दौरान शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अक्षय आनंद मोदी, भाजयुमो जिला प्रवक्ता प्रभाकर झा, भाजपा नेता विक्रम यादव, प्रीति श्रीवास्तव, कुंदन कुमार राय, उमेश रजक, रुपेश अग्रवाल, लक्की राज, मनोज कुमार, वेद प्रकाश आर्य, मंजीत साहनी, रोहित कुमार, ओमप्रकाश साह, संतोष सिंह, सोनु महतो, ओमप्रकाश आर्य, पारस साह, पवन कुमार, जयराज, दिलीप पंडित समेत आदि थे।

भागलपुर के भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्‍होंने पांच सौ परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र बांटे। वे कार्यकर्ताओं के साथ 11 जून से निरंतर पीएम मोदी के पत्र को बांट रहे हैं। अर्जित ने बताया कि भागलपुर विधानसभा में एक लाख घरों तक पत्र पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए सप्तऋषि टोला का निर्माण कर 2-2 कार्यकर्ताओं का टीम बना कर प्रतिदिन पत्र वितरण किया जा रहा है। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इस दौरान पंकज सिंह, चंचल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार बबलू, नारू गोपाल सिंह, मुन्ना सिंह, मोहित सिंह, संगीता सिन्हा, श्रेष्ठा गांधी, रीता गुप्ता, पूनम शर्मा, मुस्कान कुमारी, सुजाता राय, अंशु प्रिया, पंकज सिन्हा आदि थे।

 

वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय बर्म्‍मन के नेतृत्व में अंबेडकर चौक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र व मास्क दुकानदारों व ग्राहकों के बीच बांटे। मौके पर प्रदीप जैन, विनोद सिन्हा, इकबाल अंसारी, एहतेशाम खान, फिरोज अली शाहरुख आदि भी थे।

इधर, भाजपा नेत्री डॉ. प्रीति शेखर ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न इलाकों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को घर-घर पहुंचाया। ईश्वरनगर मंडल भाजपा अध्यक्ष शशि मोदी, स्‍वेता सिंह, इंदूभूषण झा, अजीत गुप्‍ता, दिलीप निराला, विपुल सिंह, जीया गोस्‍वामी, अभिनव कुमार, देवव्रत घोष, मुरारी पासवान, प्‍यारे हिंद ने भी पीएम के पत्र को लोगों को पहुंचाए। ईश्‍वरनगर में रीता गुप्ता, मोनू मिश्रा, पूनम श्रीवास्तव, घनश्याम पाल, बिंदेश्वरी साह, चंदन पांडेय आदि ने भी पत्र बांटे।

गांव-गांव में किया गया प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण

भाजपा शाहकुंड मंडल के प्रखंड महामंत्री ललन झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा समस्त देशवासियों को लिखा गया पत्र का वितरण दीनदयालपुर शक्ति केंद्र अंतर्गत कोडंण्डा गांव में किया गया। साथ ही मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। जनसंपर्क अभियान में बूथ अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, युवा मोर्चा के मंडल मंत्री गौतम कुमार सिंह, बबलू सिंह, कल्लू सिंह, रविंद्र सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, दीपक सिंह आदि शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK