Move to Jagran APP

Bihar Heatwave Alert: 27 डिग्री के साथ गुड मॉर्निंग, 37 डिग्री के साथ गुड नाइट; कब मिलेगी राहत?

भारत मौसम विज्ञान भागलपुर के इंचार्ज विरेंद्र कुमार झा ने बताया कि लू ने पिछले पांच वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। अप्रैल माह में ऐसा मौसम नहीं हुआ था। यह प्री-मानसून का समय है। बीच-बीच में बादल उमड़ता-घुमड़ता था हल्की वर्षा भी होती थी। मगर इस बार मौसम का मिजाज अधिक तल्ख है। उन्होंने बताया कि इसकी मूल वजह जलवायु परिवर्तन प्रदूषण और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन है।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 01 May 2024 02:15 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 02:15 PM (IST)
27 डिग्री के साथ गुड मॉर्निंग, 37 डिग्री के साथ गुड नाइट; कब मिलेगी राहत?

जागरण टीम, भागलपुर। Bihar Weather Forecast पलक खोलते ही सूरज अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है। मंगलवार को उसने 27 डिग्री सेल्सियस के साथ गुड मॉर्निंग और 37 डिग्री सेल्सियस के साथ गुड नाइट कहा। यही वजह है कि रात 8.30 बजे तक दिन जैसी गर्मी का एहसास हो रहा था।

loksabha election banner

सूरज के प्रचंड रूप धारण कर लेने से दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा तापमान और हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की वजह से दोपहर 2.30 बजे लू चरम पर रही। दो मई तक यही स्थिति बने रहने का अनुमान है।

दो दिन बाद मिल सकती है राहत

भारत मौसम विज्ञान भागलपुर के इंचार्ज विरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 'लू' ने पिछले पांच वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। अप्रैल माह में ऐसा मौसम नहीं हुआ था। यह प्री-मानसून का समय है। बीच-बीच में बादल उमड़ता-घुमड़ता था, हल्की वर्षा भी होती थी। मगर इस बार मौसम का मिजाज अधिक तल्ख है।

उन्होंने बताया कि इसकी मूल वजह जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन है। हालांकि दो दिन बाद थोड़ी राहत मिल सकती है। फिलहाल लोगों को परहेज से रहना चाहिए।

धूप से परेशान ट्रैफिक जवान खोज रहे छांव, नहीं बने ट्रैफिक पोस्ट

चिलचिलाती धूप से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले जवान परेशान हैं। राहत के लिए वे छांव खोजते रहते हैं। ट्रैफिक पोस्ट नहीं होने के कारण उन्हें राहत नहीं मिल पाती।

दरअसल, यातायात विभाग ने यातायात पुलिस को चिलचिलाती धूप, बारिश व ठंड से बचाने के लिए शहर के छह चौक चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने के लिए पत्र लिखा गया था। इनमें जीरो माइल चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, नगर निगम चौक, घंटाघर चौक व डिक्शन मोड़ चौक शामिल थे।

इन जगहों पर 10 बाय चार फीट के ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाने थे, लेकिन आठ माह से अधिक हो जाने के बावजूद अब तक इस पर कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। अभी स्थिति यह है कि इस भीषण गर्मी में ड्यूटी पर होने के दौरान उन्हें छांव ढूंढ़ने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है।

लू से निपटने को अस्पताल तैयार

हीट वेव को लेकर सामुदायिक अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल को एलर्ट मोड में रखा गया है। जरूरी दवाओं के साथ-साथ दो से चार बेड लू लगने वालों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं।

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में उपचार की सारी व्यवस्था उपलब्ध है। इसके लिए इमरजेंसी वार्ड में ही अलग से वार्ड चार बेड तैयार किया गया है। वार्ड वातानुकूलित है।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में इस तारीख से बारिश के आसार, भीषण 'लू' से मिलेगी राहत; आज 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार में खूब बढ़ी सत्तू-शरबत की बिक्री, ठेलों पर लोग दिन-रात लगा रहे भीड़; दुकानदारों को जमकर हो रहा मुनाफा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.