Move to Jagran APP

बिहार पंचायत चुनाव 2021: मधेपुरा में निर्विरोध चुने गए 13 पंच अभ्यर्थी, बांका में 16 मुखिया प्रत्‍याशियों ने नाम वाापस लिया

बिहार पंचायत चुनाव 2021 मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में एक नंवबर को नामांकन समाप्ति के बाद जहां पंच पद के लिए प्रखंड क्षेत्र का एक वार्ड खाली रह गया। 13 पंच अभ्यर्थियों को निर्विरोध घोषित किया गया। बांका में भी कई मुखिया प्रत्‍याशी ने अपना नाम वापस लिया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 08 Nov 2021 06:11 PM (IST)Updated: Mon, 08 Nov 2021 06:11 PM (IST)
बिहार पंचायत चुनाव 2021:  मधेपुरा में निर्विरोध चुने गए 13 पंच अभ्यर्थी, बांका में 16 मुखिया प्रत्‍याशियों ने नाम वाापस लिया
मधेपुरा में पंच पद पर कई प्रत्‍याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जागरण टीम मधेपुरा/सुपौल/बांका/खगडि़या। पंचायत चुनाव के दसवें चरण के लिए पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में एक नंवबर को नामांकन समाप्ति के पश्चात नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में जहां पंच पद के लिए प्रखंड क्षेत्र का एक वार्ड खाली रह गया। वहीं 13 पंच अभ्यर्थियों को निर्विरोध घोषित किया गया। निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी अनुसार संवीक्षा के पश्चात प्रखंड अंतर्गत ग्राम कचहरी सपरदह के वार्ड संख्या 10 जहां पंच पद के लिए खाली रह गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम कचहरियों के पंच पद के 13 वार्डों में एक-एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के उपरांत उन सभी को निर्विरोध घोषित किया गया है।

loksabha election banner

नामांकन पत्रों के संवीक्षा के पश्चात ग्राम कचहरी कुरसंडी के वार्ड संख्या चार में तेतरी देवी, वार्ड संख्या 10 में मीना देवी, सपरदह के वार्ड संख्या छह में दिनेश यादव, वार्ड संख्या नौ में पुशिया देवी, औराय के वार्ड संख्या एक में चंद्ररेखा देवी, वार्ड संख्या दो में चंदन देवी, नरदह के वार्ड संख्या 11 में आदित्य आनंद, गणेशपुर के वार्ड संख्या छह में चनक ऋषिदेव, वार्ड संख्या 10 में रीना देवी, बंशगोपाल के वार्ड संख्या तीन में शबाना खातून, वार्ड संख्या 10 में जीरा देवी व वार्ड संख्या 13 में मीरा देवी तथा ग्राम कचहरी मकदमपुर के वार्ड संख्या 12 में ललिता देवी सहित कुल 13 अभ्यर्थियों को निर्विरोध घोषित किया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार स‍िंह ने बताया कि सभी निर्विरोध किए गए पंच अभ्यर्थियों को मतगणना के बाद प्रमाण-पत्र प्रदान की जाएगी।

मुखिया उम्मीदवार को मिली धमकी

सुपौल के निर्मली प्रखंड क्षेत्र के डगमारा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार को जान से मारने की धमकी देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । मामले का उजागर तब हुआ जब पीडि़त मुखिया उम्मीदवार ने निर्वाची पदाधिकारी सहित राज्य निर्वाचन आयोग को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुखिया पद का उम्मीदवार जब अपने चुनाव प्रचार के लिए सोमवार की सुबह निकला तो दूसरे मुखिया पद के उम्मीदवार के समर्थक ने पहले नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाया। तत्पश्चात जान से मार देने एवं संगीन मुकदमे में फंसा कर जेल की हवा खिलाने की धमकी दी है।

बेलहर में 16 मुखिया सहित 30 का नाम वापस

पंचायत चुनाव नामांकन दाखिल करने के बाद इसकी जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। इसमें 16 मुखिया सहित 30 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। देर शाम से चुनाव चिह्न वितरण प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया। मंगलवार को भी चुनाव चिह्न प्रत्याशियों के बीच वितरण किया जाएगा। चुनाव चिह्न प्रखंड की बेबसाइट पर भी लोड कर दिया गया है। जहां से प्रत्याशी देख सकते हैं। बताया जाता है कि मनपसंद चुनाव चिह्न पाने के लिए कई मुखिया प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों का नामांकन दाखिल करा दिया था। इनके द्वारा ही नाम वापस ले लिया गया है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि विभिन्न पदों के 30 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। इसमें मुखिया के लिए 16, सरपंच एक, पंसस चार, पंच दो, वार्ड सदस्य के सात प्रत्याशी शामिल हैं। चुनाव चिह्न वितरण शुरू कर दिया गया है। वेबसाइट पर भी इसे अपलोड कर दिया गया है।

39 अभ्यर्थियों ने नाम लिए वापस

खगडिय़ा के चौथम प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को विभिन्न पदों से 39 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिए। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उषा कुमारी ने बताया कि विभिन्न पदों के कुल 39 अभ्यर्थियों ने सोमवार को नाम वापस के लिए। बता दें कि मुखिया पद से कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिए। जबकि सरपंच पद से कुल छह अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की। पंसस पद के दो , वार्ड सदस्य पद के 18 एवं पंच पद के कुल दो अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। अब चौथम प्रखंड में विभिन्न पदों के कुल 1618 उम्मीदवार मैदान में हैं। जानकारी के मुताबिक मुखिया पद से नीरपुर पंचायत से दो अभ्यर्थी राजेश कुमार एवं मुन्नी कुमारी ने नाम वापस ले लिए। जबकि सरसवा पंचायत से तीन अभ्यर्थी सच्चिदानंद यादव, मु. नजेर आलम एवं सावित्री देवी ने नाम वापस ले लिए। वहीं बुच्चा पंचायत से नेहाल उद्दीन ने नाम वापसी की। जबकि पूर्वी बौरने पंचायत से भी रंजू देवी, सीता कुमारी एवं रीना देवी ने नाम वापस ले लिए। इसके अलावा रोहियार पंचायत से ऋतुराज यादव एवं तेलौंछ पंचायत से शांति देवी ने नाम वापस ले लिए। वहीं सरपंच पद से नीरपुर पंचायत से एक, सरसवा व तेलौंछ से दो-दो एवं पूर्वी बौरने पंचायत से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस ले लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.