Move to Jagran APP

Bihar Lockdown Extension: लॉकडाउन जारी रहे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया हो शुरू, यह है संभावित Guidelines

Bihar Lockdown Extension बिहार में अभी लॉकडाउन है। लॉकडाउन 4 आज तक है। आज किसी भी समय आपदा प्रबंधन समू‍ह की बैठक होगी। लॉकडाउन- 5 में क्‍या छूटें दी जाएंगी यह इसी बैठक में तय होगा। सीएम नीतीश कुमार आज लॉकडाउन के विस्‍तार की घोषणा करेंगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 08 Jun 2021 06:05 AM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 06:05 AM (IST)
Bihar Lockdown Extension: लॉकडाउन जारी रहे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया हो शुरू, यह है संभावित Guidelines
आज किसी भी समय होगा लॉकडाउन-5 पर फैसला।

भागलपुर, ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar Lockdown Extension: कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) की रोकथाम के लिए बिहार में अभी लॉकडाउन है। लॉकडाउन चार की अवधि 8 जून तक है। 9 जून से लॉकडाउन-5 शुरू होगा। लॉकडाउन-5 कब तक रहेगा और इस दौरान क्‍या नियम होंगे। इसकी जानकारी 8 जून को मिलेगी। हालांकि संभावना थी कि 7 जून को ही इसकी अवधि और नियम की जानकारी मिलनी थी। लेकिन देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का इंतजार होते रहा। इसके बाद अब कल इस निर्णय होगा। लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown- 4) आठ जून को समाप्‍त हो रहा है।

loksabha election banner

मंगलवार आठ जून को आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक में अंतिम फैसला होगा। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज कभी भी लॉकडाउन (Lockdown- 5) की घोषणा कर सकते हैं। बिहार में लॉकडाउन लगने से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कमा था। संक्रमित स्‍वस्‍थ हुए। जबकि संक्रमण दर कम हुई है। भागलपुर में 150 के आसपास सक्रिय मरीज बचे हैं। इस कारण सरकार लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्‍म करने के मूड में है।

भागलपुर के लोगों की मांगे

यहां के लोगों खास‍कर व्‍यापारियों ने कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण समाप्‍त नहीं हुआ है। इसलिए लॉकडाउन को जारी रखने की जरुरत है। लेकिन कुछ रियायतें जरुर मिले। लॉकडाउन में व्‍यापारियों को काफी परेशानी हुई है।

लॉकडाउन-5 की संभावित  नियमें

फिलहाल शिक्षण संस्‍थानों को खोलने संभावना नहीं है। सभी आयोजनों व खेलकूद, सांस्‍कृतिक, भाषण, सभा आदि की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। शादी समारोह में 50 लोग शामिल होने की अनुमत‍ि दी जा सकती है। श्राद्ध में पहले से अधिक लोगों के शामिल हो सकते हैं। निजी कार्यालयों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। फिलहाल कार्यालय 25 फीसद कर्मचारियों के साथ कम अवधि तक खोले जा सकते हैं। दुकानों के खुलने का समय बढ़ाया जा सकता है। अभी दुकानें सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक खोली गईं हैं। दुकानों को अल्‍टरनेट दिन खोलने के प्रावधान को हटाया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.