Move to Jagran APP

बिहार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू पहुंचे सुपौल, बोले- हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधा

बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सुपौल पहुंचे। उन्‍होंने दो अलग अलग स्थानों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण हेतु कार्यारंभ किया। इस अवसर पर कहा कि यहां मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 05:52 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 05:52 PM (IST)
बिहार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू पहुंचे सुपौल, बोले- हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधा
बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू।

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल)। स्थानीय विधायक सह बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने शुक्रवार को प्रखंड के दो अलग अलग स्थानों पर हेल्थ वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) के भवन निर्माण हेतु कार्यारंभ करते हुए शिलापट्ट का अनावरण किया।

loksabha election banner

जानकारी अनुसार मंत्री द्वारा चुन्नी पंचायत स्थित चांदनी चौक के अलावा ग्वालपाडा पंचायत के रतनसार गांव में हेल्थ वेलनेस सेंटर का कार्यारंभ कराया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 60 से 65 लाख की लागत से बनने वाले इस सेंटर के कार्यारंभ के मौके पर सिविल सर्जन डा इंद्रजीत प्रसाद, एसडीएम एस जेड हसन, राघवेंद्र झा राघव के अलावा एनडीए के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस दौरान भारी संख्या में मौजूद गांव वासियों के बीच हेल्थ सेंटर के निर्माण को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार सड़क व बिजली की सुविधा गांव-गांव तक पहुंचाने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में छातापुर के चुन्नी व रतनसार गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।

2500 स्क्वायर फीट में निर्मित इस जी प्लस वन भवन का निर्माण कार्य छह माह के अंदर पूरा हो जाएगा और एक साल के अंदर इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। इस सेंटर से ग्रामीण इलाकों के खासकर गरीब, कमजोर व मध्यम वर्ग के लोगों को विश्वसनीय व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी। इससे छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का दबाव तो कम होगा ही साथ ही मुख्यालय से 20 से 25 किमी दूर के लोगों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से ढाई साल से जनजीवन प्रभावित है। पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि भारत ने विश्व में सबसे पहले कोरोना का टीका बनवाया जो सबसे विश्वसनीय है। अभी तक डेढ सौ करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अब 15 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। लिहाजा जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है वे बिना किसी संकोच के सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवायें।

मौके पर बीडीओ छातापुर रीतेष कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र कुमार, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा ललन कुमार ठाकुर, बीएचएम नौमान अहमद, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, विधायक प्रतिनिधि केशव कुमार गुड्डू, मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण, फेकनारायण मंंडल, सूरज चंद्र प्रकाश, गौरीशंकर भगत, रंजीत कुमार मिश्र, पवन हजारी, चुन्नी मुखिया शंभू कुमार स‍िंह, ग्वालपाडा पंचायत के मुखिया प्रकाश साह, जवाहर सिंह, दिलीप मेहता, कपिलदेव मंडल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

जल्द होगा भगवानपुर उपस्वास्थ्य केंद्र का

करजाईन बाजार, संवाद सूत्र। क्षेत्रीय दौरा के क्रम में बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के साहेवान वार्ड 08 स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, मुखिया देवेन्द्र दास, सुशील मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबन मेहता, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण ङ्क्षसघम आदि ने बताया कि साहेवान स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से बदहाली के दौर से गुजर रहा है। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द उपस्वास्थ्य केंद्र का मरम्मत कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। साथ ही ये उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ वेलनेस सेन्टर में परिवर्तित हो गया है।

जिसके निर्माण हो जाने से आमजनों को स्वास्थ्य से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर राघवेंद्र झा राघव, बिजेंद्र प्रसाद यादव, सकलदेव पोद्दार, जयप्रकाश पासवान, सुधीर सादा, सूर्य नारायण मेहता, मुकेश कुमार, कुंदन भारती, गंगा मेहता, केशव मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.