Move to Jagran APP

बिहार चुनाव 2020 : मुंगेर में 1402 केंद्रों पर नौ लाख 68 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

मुंगेर में चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए इस बार 411 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से अधिक मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 04:15 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 04:15 PM (IST)
बिहार चुनाव 2020 : मुंगेर में 1402 केंद्रों पर नौ लाख 68 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को मतदान होगा।

मुंगेर, जेएनएन। मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को मतदान होगा। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए इस बार 411 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से अधिक मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 127, मुंगेर विधानसभा में 158 और जमालपुर में 126 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1402 मतदान केंद्र पर नौ लाख 68 हजार 785 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

loksabha election banner

कोरोना काल में विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी 1402 मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट की व्यवस्था रहेगी। मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। एक एएनएम, आगनबाड़ी सेविका, सहायिका की प्रतिनियुक्ति हेल्प डेस्क पर की गई हे। मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का सबसे पहले थर्मल स्क्रीङ्क्षनग की जाएगी। मतदान के दौरान किसी प्रकार का चोट लगने या मतदान कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया है। साथ ही चार एंबुलेंस हमेशा तैयार रहेंगे। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के साथ स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। गंभीर स्थिति होने पर डाक्टर को कॉल कर सकते हैं। यदि एंबुलेंस की जरूरत हो तो 102 अथवा 108 पर कॉल कर सकते हैं।

जरूरत पर इन चिकित्सक को करें फोन

डॉ. निरंजन कुमार सिंह : मोबाइल नंबर 9431431024

डॉ. फैज उद्दीन मोबाइल नंबर 8292568663

डॉ. रमन मोबाइल नंबर 9431237475

डॉ. के.रंजन मोबाइल नंबर 6206945943

शारीरिक दूरी का पालन करते हुए करें मतदान

संवाद सूत्र, मुंगेर : कोरोना संकट के बीच होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । ऐसे में मतदाता भयमुक्त होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीङ्क्षनग की जाएगी। इसके बाद मतदाताओं को हैंड ग्लबस दिया जाएगा। मतदान के लिए जाते समय अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। वहीं, शारीरिक दूरी का भी पालन करें। मतदान से पहले और बाद में अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।

डॉ. अमित कुमार ङ्क्षसह, चिकित्सक, सदर अस्पताल

आवश्यक मोबाइल नंबर एव दूरभाष नंबर

164 तारापर विधानसभा 06344- 223014

165 मुंगेर विधानसभा 06344- 221047

166 जमालपुर विधानसभा - 06344 - 222221

164 तारापुर विधानसभा नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी - 06342- 256340

165 मुंगेर विधानसभा नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी - 06344 - 222201

166 जमालपुर विधानसभा सभा स्तरीय नियंत्रण कक्ष - 06344 - 241117

अनुमंडल नियंत्रण कक्ष अनुमडल पदाधिकारी खडग़पुर कार्यालय - 06342 - 252101


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.