Move to Jagran APP

एके-47 के किंगकांग जमशेर की पत्नी बीबी रौनक भारी मात्रा में हथियारों के साथ मुंगेर में गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज!

हथियार के जखीरे के साथ मुंगेर पुलिस ने एके-47 मामले में फरार शमशेर की पत्नी बीबी रौनक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चार पिस्टल एक देसी कट्टा आठ मैग्जीन 171 कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए। पूछताछ में अब तक....

By Abhishek KumarEdited By: Published: Tue, 11 Jan 2022 12:20 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jan 2022 04:56 PM (IST)
एके-47 के किंगकांग जमशेर की पत्नी बीबी रौनक भारी मात्रा में हथियारों के साथ मुंगेर में गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज!
हथियार के जखीरे के साथ मुंगेर पुलिस ने तस्‍कर बीबी रौनक को गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी, मुंगेर। पुलिस की स्पेशल टीम डीआइयू ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर बरदह से बीबी रौनक नामक महिला को घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने महिला के पास चार पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ मैगजीन, 171 कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने हथियार तस्करी की बात स्वीकार की है। पुलिस को कई चौंकाने वाली बात की जानकारी भी महिला तस्कर ने दी है। गिरफ्तार हथियार तस्कर की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गई। हथियार कहां से आया था, किसे देना था, कहां डिलीवरी होनी थी, ऐसी सारी जानकारियां पुलिस को महिला ने दी है।

loksabha election banner

महिला का पति जमशेर आलम उर्फ सुगो का एके-47 मामले का आरोपित है और फरार चल रहा है। महिला हथियार तस्कर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। पुलिस कप्तान जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमेशर आलम उर्फ सुगो ने बरदह स्थित घर पर बड़ी संख्या में अवैध हथियार छिपाकर रखा है। सूचना के बाद डीआइयू की टीम और मुफस्सिल पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद किया।

2014 में हुआ था गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन से जुड़े हैं तार

एके-47 मामले में महिला हथियार तस्कर का पति जमेशर आलम आरोपित है, फरार चल रहा है। जमशेर का हथियार तस्करों के पैनलों से मधुर रिश्ते रहे हैं। सूबे के अलावा झारखंड, दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, असम, पश्चिम बंगाल में सक्रिय हथियार पैनलों के साथ बेहतर संबंध रहा है। इस गलत धंधे उसका नेटवर्क काफी मजबूत है। हथियार की खरीद-परोख्त के काम में काफी शातिर खिलाड़ी है। जमशेर का आतंकी संगठनों से भी कनेक्शन हैं। 2014 में जमशेर की गिरफ्तारी हुई थी।

हर तरह के हथियार का अलग-अलग कीमत

पुलिस ने बताया कि हर हथियार का अलग-अलग दर तय था। नाइन एमएम पिस्टल की खरीदारी महिला के पति जमेशर 20 हजार रुपये में करता थस और उसे 35 हजार में बेचता था। 7.65 एमएम का पिस्टल 15 से 16 हजार में खरीददता था और उसे 22 से 25 हजार में बेचता था। पुलिस हथियार तस्करी की हर एंगल से जांच कर रही है।

सीडीआर से सफलता मिलने की उम्मीद

गिरफ्तार महिला हथियार बीबी रौनक का पति जमेशर आलम उर्फ सुगो एके-47 मामले में फरार चल रहा है। पुलिस ने बीबी रौनक के पास मोबाइल बरामद किया है। डीआइयू और पुलिस की टीम तीनों मोबाइल नंबर का काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) निकालेगी। सीडीआर से फरार जमशेर का लोकेशन के साथ-साथ उसका किससे-किससे संबंध है, इस बात की भी जानकारी मिलेगी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस को कई मोबाइल नंबर भी मिले हैं। सभी नंबरों का काल डिटेल रिकार्ड निकालने की कवायद चल रही है।

हथियार तस्करी में मजबूत है जमशेर का नेटवर्क

जमशेर का मुंगेर में दबदबा भी काफी मजबूत रहा है। जिले के थानों में भी इस पर पहले से भी कई केस दर्ज है। एनआइए और पुलिस की छापेमारी की भनक इसे पहले मिल जाती है और टीम के पहुंचने से पहले फरार हो जाता है। लोकल हथियार की तस्करी करते-करते एके-47 तस्करी की पटकथा लिख दी। एनआइए के अधिकारी भी इसकी शातिराना सोच से परे हैं। जमशेर की सेटिंग इस कदर थी कि जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां तक उसकी पहुंच थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.