Move to Jagran APP

Bihar By Elections Result 2021: आइए बताते हैं तारापुर विधानसभा में RJD और JDU को किस राउंड में कितने मत मिले

Bihar By Elections Result 2021 तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्‍याशी की जीत हुई। जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को हरा दिया है। शुरू के पिछड़ने के बाद जदयू ने आखिर में अपनी स्थिति मतबूत की।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 02 Nov 2021 07:03 PM (IST)Updated: Tue, 02 Nov 2021 07:03 PM (IST)
Bihar By Elections Result 2021: आइए बताते हैं तारापुर विधानसभा में RJD और JDU को किस राउंड में कितने मत मिले
तारापुर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्‍याशी की जीत हुई। राजद को जदयू ने हरा दिया है।

आनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। तारापुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है। यहां से 29 राउंड की गिनती हुई। राजग उम्‍मीदवार जदयू प्रत्‍याशी ने राजद उम्‍मीदवार को यहां से हरा दिया है। कुल नौ प्रत्‍याशी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्‍य मुकाबला राजद और जदयू के बीच रहा। प्रारं‍भ में पिछड़ने के बाद जदयू में आखिरी में अपनी स्थिति मजबूत की। अंत में मामूली अंतर से वे चुनाव जीत गए। इस जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।  आइए हम आपको बताते हैं कि किस प्रत्‍याशी को यहां से कितने वोट मिले हैं। साथ हीप्रत्‍येक राउंड में  जदयू और राजद प्रत्‍याशी को कितने वोट मिले। इस नजर

loksabha election banner

किसे कितने वोट मिले

  • राजीव कुमार सिंह- जदयू -78966
  • अरुण कुमार साह- राजद-75145
  • चंंदन कुमार - लोजपा (रामविलास)-5350
  • राजेश मिश्रा- कांग्रेस-3570
  • वशिष्ठ नारायण - द प्यूलरस पार्टी-832
  • दीपक कुमार-1431
  • शिव गांधी-622
  • अंशु कुमारी-611
  • उपेंद्र सहनी-308
  • नोटा-2566

तारापुर विधानसभा- पहला राउंड 

अरसगंज प्रखंड

  • - राजीव कुमार सिंह, एनडीए (जदयू)-3201
  • - अरुण कुमार साह राजद-2977

दूसरा राउंड

  • -राजद अरुण 3125
  • -राजीव कुमार 1984 एनडीए

तीसरा राउंड

  • -राजद अरुण-4301
  • -राजीव कुमार एनडीए-2300

चौथा राउंड

  • -राजद अरुण- 12624
  • -राजीव, एनडीए-10374

पांचवा राउंड

  • -राजद, अरुण कुमार- 3148
  • -राजीव कुमार, एनडीए-2686

छठा राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-18450
  • -राजीव कुमार, एनडीए-15899

सातवां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-21770
  • -राजीव कुमार एनडीए-18026

आठ राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-24556
  • -राजीव कुमार एनडीए-21029

नौ राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-26803
  • -राजीव कुमार एनडीए-24119

10वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-29175
  • -राजीव कुमार एनडीए-26967

11वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-33187
  • -राजीव कुमार एनडीए-29357

12 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-35607
  • -राजीव कुमार एनडीए-31888

13 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-38153
  • -राजीव कुमार एनडीए-34410

14 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-39649
  • -राजीव कुमार एनडीए-37998

15 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-41819
  • -राजीव कुमार एनडीए-40548

16 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-44537
  • -राजीव कुमार एनडीए-42970

17 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-46244
  • -राजीव कुमार एनडीए-45763

18 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-48821
  • -राजीव कुमार एनडीए-48408

तारापुर विस : 19 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-50731
  • -राजीव कुमार एनडीए-51574

20 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-53233
  • -राजीव कुमार एनडीए-54827

21 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-56583
  • -राजीव कुमार एनडीए-57646

22 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-59371
  • -राजीव कुमार एनडीए-59679

23 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-61561
  • -राजीव कुमार एनडीए-61965

24 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-63482
  • -राजीव कुमार एनडीए-65104

25 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-65894
  • -राजीव कुमार एनडीए-67753

26 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-68323
  • -राजीव कुमार एनडीए-70045

27 वां राउंड, 765 वोट से जदयू आगे

  • -राजद अरुण कुमार-71619
  • -राजीव कुमार एनडीए-72384

28 वां राउंड, 2368 से जदयू आगे

  • -राजद अरुण कुमार-73058
  • -राजीव कुमार एनडीए-75426

29 वां राउंड

  • -राजद अरुण कुमार-75145
  • -राजीव कुमार एनडीए-78966

एनडीए खेमे ने खुशी

इस जीत से भाजपा व जदयू खेमे में खुशी है। प्रारंभ में पिछड़ने के कारण कार्यकर्ताओं को लग रहा था कि वे चुनाव कहीं हार ना जाएं। लेकिन वोटों का अंतर काफी कम था। इसलिए एनडीए कार्यकर्ताओं को लग रहा था कि वे चुनाव जीत सकते हैं। अंत तक डटे रहे। 20 राउंड के बाद स्थिति जदयू की ओर जाने लगी। इसके बाद वे चुनाव जीत गए हैं। जदयू प्रत्‍याशी को जीतने पर उन्‍हें लगातार बधाई दी जा रही है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.