Move to Jagran APP

Bihar By Elections Result 2021: छह वर्ष बाद लालू प्रसाद पहुंचे थे तारापुर, काफी उमड़ी थी भीड़, लेकिन...

Bihar By Elections Result 2021 तारापुर विधानसभा उपुचनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नहीं छोड़ सके छाप। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का विकास आया पसंद। 16 वर्षों से प्रयासरत राजद यह सीट इस बार भी नहीं बचा सकी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 02 Nov 2021 09:57 PM (IST)Updated: Tue, 02 Nov 2021 09:57 PM (IST)
तारापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, मुंगेर। Bihar By Elections Result 2021: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तबीयत खराब होने के बाद भी तारापुर जनसभा में शामिल हुए। छह वर्ष बाद लालू प्रसाद की सभा में काफी भीड़ भी उमड़ी, लेकिन वोटराें ने राजद का साथ नहीं दिया। एक बार फिर राजद लालटेन जलाने से वंचित रह गया। लालू प्रसाद के आने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि इस बार यह सीट राजद के खाते में आ जाएगी, पर ऐसा नहीं हो सका। तारापुर की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राल माडल पसंद आया। करीब 16 वर्षों से प्रयासरत राजद यह सीट इस बार भी नहीं बचा सकी।

loksabha election banner

वहां की जनता ने राजद को फिर से नकार दिया। राजद ने इस बार वैश्य को मैदान में उतारकर जीत सुनिश्चित करने की तैयारी की थी। 43 पंचायतों में विधायक, पूर्व विधायक और एमएलसी को नियुक्त किया, पर सभी वोटरों को रिझाने में सफल नहीं हो सके। तारापुर सीट शुरू से हाट सीट बना हुआ था। जदयू ने यहां 2005 के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को उतारा। राजीव सिंह को तब 2010 में राजद के शकुनी चौधरी से महज छह सौ के आसपास वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार 3819 वोट से राजीव सिंह ने राजद को हराया। 2020 में दिवंगत विधायक डा मेवालाल चौधरी ने राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश को लगभग 72 सौ वोटों से शिकस्त दी। कुल मिलाकर, जदयू अपनी सीट बरकार रखने में सफल रहा। राजद और कांग्रेस ने खोई पुरानी विरासत नहीं बचा सका।

निर्दलीय प्रत्याशी से ज्यादा दबा नोट

विधानसभा उप चुनाव में इस बार नौ प्रत्याशी खड़े थे। इसमें से चार प्रत्याशी ऐसे भी थे जिन्होंने एक हजार भी वोट नहीं आया। जनता ने इनका मान रखने के लिए कुछ वोट झोली में डाल दिए। तारापुर विधानसभा के वोटर नोटा भी खूब दबाया। 2566 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। यहां से जदयू के राजीव कुमार सिंह को 78966, राजद के अरुण कुमार साह को 75145, लोजपा (रामविलास) के चंदन कुमार को 5350, कांग्रेस राजेश मिश्रा को 3570, उपेंद्र सहनी को 308, द प्लूरल्स पार्टी के वशिष्ठ नारायण को 832, अंशु कुमारी को 611, दीपक कुमार को 1431 और शिव गांधी को 622 वोट आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.