Move to Jagran APP

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : लॉकडाउन में अनाज की सौगात तो कहीं आक्रोश में वोटरों की लंबी कतार

Bihar Assembly Elections 2020 बिहार में हो रहे प्रथम चरण के चुनाव के दौरान कहलगांव विधानसभा में मतदाताओं में आक्रोश दिखा। हालांकि वोटर काफी संख्‍या में मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। मतदाताओं के प्रतिक्रियाएं समर्थन और विरोध में था।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 01:45 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 01:45 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 :  लॉकडाउन में अनाज की सौगात तो कहीं आक्रोश में वोटरों की लंबी कतार
भागलपुर के कहलगांव विधानसभा के एक बूथ पर मतदान देते के लाइन में खड़ी महिलाएं।

भागलपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : कहलगांव विधानसभा सीट के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में वोटरों कई अच्छी खासी तादाद बूथों तक पहुंच चुकी है। मतदाताओं की यह तादात कहीं लॉकडाउन में होने वाली परेशानी। भोजन संकट और रोजगार छूटने से आक्रोश में दिख रहा है। तो कहीं यह अच्छी खासी तादात लॉक डाउन में अनाज और विपदा की घड़ी में खाते में डाले गए पैसे की वजह से लगी दिखाई दी।

loksabha election banner

कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार

अगरपुर, माछीपुर, पिपरा, विशनपुर जिछो, आनंदपुर, गोबर्धनपुर, कोइली खुटहा गरहोतिया, विनरौध, रामचन्द्रपुर गांव आदि के कई बूथों पर लगी लंबी कतार में वोटरों की प्रतिक्रियाएं समर्थन और विरोध में बंटी रही। आक्रोश और समर्थन में बटे वोटरों की अच्छी तादात से 1040 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। महिलाओं में भी वोटिंग के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। कोरोना संकट काल मे रोजगार गवां चुके कन्हैया, परमेश्वर, अजीत दास, गरभु, चुल्हाय आदि ने कहा कि वोट तो बिहान को दै लेली यै वास्ते आवि गेलियै की अमकी बदलाव जरूरी छै। लॉक डाउन म पैमाल होय गेलै परिवार। भूखों मरे के स्थिति छलै। कहीं रोजगार नै मिलै। आब धन कटनी म कमाए रहलो छियै। वहीं तारणी राय, उधो, गणेश, पप्पू सिंह, अमर, बैजू आदि ने कहा कि सरकार नै रहतियै त भुक्खे मरी जईतियै। सरकार ने अनाज दिया, खाते में रकम दी।

कोरोना बचाव के लिए थे उपाय

कोरोना बचाव के लिए सामग्री वितरण करवाया। इसलिए वोट देने सुबह कतार में लग गए। कहीं कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। अद्र्धसैनिक बलों की मौजूदगी में असामाजिक तत्व दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। इवीएम की गड़बड़ी को लेकर आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर हंगामा जरूर हुआ। जिसे समय रहते संभाल लिया गया। एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी एसके सरोज अलग अलग टीम के साथ मतदान केंद्रों का मुआयना करते रहें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.