Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections 2020 : अर्द्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां भागलपुर पहुंची, किया फ्लैग मार्च

Bihar Assembly Elections 2020 भागलपुर में अर्द्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां आ गई है। लागातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। नवगछिया में पांच और भागलपुर आसपास के लिए आठ कंपनियां मिली है। जिला प्रशासन भयमुक्‍त चुनाव के लिए कटिबद्ध है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 04 Oct 2020 02:30 PM (IST)Updated: Sun, 04 Oct 2020 02:30 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : अर्द्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां भागलपुर पहुंची, किया फ्लैग मार्च
भागलपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते एसएसपी आशीष भारती।

भागलपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : भयमुक्त विस चुनाव के लिए भागलपुर में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां पहुंच चुकी हैं। इनमें पांच को नवगछिया के दो विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। आठ को भागलपुर, नाथनगर, सुल्तानगंज, कहलगांव, पीरपैंती के लिए रखा गया है। इनमें तीन कंपनियां भागलपुर नगर क्षेत्र में विशेष ऑपरेशन के लिए लगाई जाएंगी। एसएसपी आशीष भारती ने टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों को ढूंढ निकालने के लिए ऑपरेशन प्लान किया है। अलग-अलग टुकडिय़ों में बंटकर स्पेशल टास्क फोर्स सक्रिय अपराधियों को मांद से निकालेंगे। अर्धसैनिक बलों की कंपनियां विशेष ट्रेन से रविवार की अल सुबह भागलपुर स्टेशन पहुंची।

loksabha election banner

क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्ष से एसएसपी ने ली कैफियत

एसएसपी ने पुलिस केंद्र में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों से लंबित मामलों के निष्पादन का हाल पूछा। वारंट, कुर्की जब्ती, निरोधात्मक कार्रवाई, सीसीए प्र्रस्ताव की प्रगति का लेखा जोखा लिया। चुनाव तैयारी। छापेमारी और विशेष अभियान को लेकर लंबी मंत्रणा की। इस मौके पर सिटी एसपी एसके सरोज, एएसपी पूरन कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति थी।

शहरी क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो शहरी थाना क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नाथनगर से वापस पुलिस केंद्र आ गई। रविवार से फ्लैग मार्च, विशेष गश्ती और सर्च ऑपरेशन अर्धसैनिक बलों के साथ किया जाएगा।

मतदान दल बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं को पहुंचाएंगे डाक मतपत्र

बुजुर्ग (80 वर्ष से ऊपर) व दिव्यांग मतदाता अगर घर से वोट देना चाहते हैं तो उन्हें डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के आधार पर बीएलओ फॉर्म लेकर मतदाता के घर पहुंचेंगे। यदि मतदाता उपस्थित नहीं है तो मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अपना मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध कराएंगे और अगले दिन फिर मतदाता के घर जाएंगे। मतदाता डाक मतपत्र के उपयोग के लिए हां या ना का विकल्प अंकित करेंगे। अगर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता द्वारा डाक मतपत्र का विकल्प चयनित किया जाता है तो मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा भरा हुआ फॉर्म मतदाता के घर अधिसूचना निर्गत होने की तिथि के पांच दिनों के अंदर प्राप्त कर निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी मतदान दल नियुक्त करेंगे। मतदान दल डाक मतपत्र मतदाता को उपलब्ध कराएंगे और मत पडऩे के बाद वापस लेकर आएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.