Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020 : शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए भागलपुर में बनाए गए 54 चेकपोस्ट

Bihar Assembly Election 2020 भागलपुर जिले में दो चरणों में मतदान हो रहा है। प्रथम चरण में 28 अक्‍टूबर को दो और तीन नवंबर को पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। इसकी प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई भी की जा रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 11:50 AM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 11:50 AM (IST)
Bihar Assembly Election 2020 : शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए भागलपुर में बनाए गए 54 चेकपोस्ट
भागलपुर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार।

भागलपुर, जेएनएन। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले के सभी प्रवेश मार्ग पर विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा 54 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। चेकपोस्ट पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि चेकिंग के दौरान अभी तक 13 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जगदीशपुर में शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। अभी तक 19 हजार लीटर स्प्रीट की बरामदगी हुई है। एसएसपी ने 42 थाना और सहायक थानाध्यक्ष से मिली 278 लोगों के विरुद्ध सीसीए-तीन का प्रस्ताव दिया है। इनमें से 90 दागी को नोटिस जारी हो चुकी हैं।

दागी लगा रहे हाजिरी

दागियों को हाजिरी लगाने के लिए कहा गया है। सीसीए को लेकर करीब 50 और लोगों के मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आदेश जारी कर सकते हैं। यह आदेश नोटिस के जवाब के आधार पर विचार करने के बाद जारी होगा। इसमें जिला बदर या सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तय किए गए थाने में हाजिरी देनी का आदेश हो सकता है। इससे पहले 49 लोगों को थाने में हाजिरी देने का आदेश हो चुका है। आठ कंपनी अद्र्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 174 सेक्टर पदाधिकारी लगाए गए हैं। 26 एसएसटी व 15 एफएसटी की टीम कार्य कर रही है।

छापेमारी में मिली सफलता

-1 शस्त्र लाइसेंस निरस्त

- 52 अवैध हथियार बरामद

- 97 कारतूस बरामद

- 7 बम बरामद

- 4 मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन

-1990 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन

- 334 हथियार कराए गए जमा

- 24 हथियार किए गए जब्त

- 1207 पर केस दर्ज।

- 18432 बांड पर हुए मुक्त

- 9614 केस लंबित

-   54 चेक पोस्ट

-   54 एसएसटी टीम गठित

-  12196 अशांति फैलाने वाले

-   6634 पर 107 की कार्रवाई

-   756 वारंट निष्पादित छह माह पहले का

-    101 केस पेंडिंग

-   278 पर सीसीए का आदेश निर्गत

-   109 पर सीसीए का प्रस्ताव

-  28664.465 लीटर शराब जब्त

-  7434800 रुपये वाहन चेकिंग के दौरान फाइन

- 174 सेक्टर पदाधिकारी

-13 लाख रुपये बरामद

- 08 कंपनी अद्र्ध सैनिक बल तैनात

- 19 हजार लीटर स्प्रीट बरामद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.