Move to Jagran APP

By Elections Result 2021: तारापुर विधानसभा उपचुनाव; JDU जीता, जानिए... पहले से 29वें राउंड में कौन रहा आगे

By Election result 2021 आठ घंटे बाद जेडीयू का पलड़ा भारी हुआ। 28वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। जेडीयू 2368 वोटों से आगे है। आरजेडी दूसरे नंबर पर है। काफी देर के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी है। जदयू जीत की ओर अग्रसर है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 01 Nov 2021 03:58 PM (IST)Updated: Tue, 02 Nov 2021 06:19 PM (IST)
By Elections Result 2021: तारापुर विधानसभा उपचुनाव; JDU जीता, जानिए... पहले से 29वें राउंड में कौन रहा आगे
By Elections Result 2021: जदयू प्रत्‍याशी राजीव कुमार सिंह और राजद के अरुण साह।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। By Elections Result 2021: तारापुर विधानसभा सीट जदयू ने बचा लिया है। जदयू प्रत्‍याशी राजीव कुमार सिंह ने राजद प्रत्‍याशी अरुण कुमार साह को कड़े मुकाबले में हरा दिया। लगातार 20 राउंड तक मामूली अंतर से पिछडने के बाद जदयू ने राजद को आखिरी नौ राउंड में शिकस्‍त दी। हालांकि हार-जीत का अंतर काफी कम है। यहां 29 राउंड तक गिनती हुई। मतगणना सुबह आठ बजे के बाद यहां शुरू हुआ। छह बजे गिनती का काम पूरा हुआ। राजीव कुमार स‍िंह को 78966 तथा अरुण कुमार साह को 75145 मत मिले हैं। 

loksabha election banner

23 रााउंड के बाद राजद के अरुण कुमार को 61561 वोट मिले हैं। जदयू के राजीव कुमार को 61965 वोट। 404 वोट से जदयू आगे चल रही है। 24 वां राउंड, 1622 से जदयू आगे, राजद के अरुण कुमार को 63482 वोट, राजीव कुमार एनडीए को 65104 मिला है। जदयू सहित एनडीए खेमे में खुशी है। 25 वां राउंड, 1859 वोट से जदयू आगे। राजद के अरुण कुमार को 65894 वोट। राजीव कुमार एनडीए को 67753 वोट।

22वें राउंड में राजग प्रत्‍याशी राजीव कुमार 59679  वोट मिले हैं। राजद के अरुण कुमार 59371 वोट। दोनों के बीच मार्जिंग कम हो गया है। मात्र 308 वोटों से जदयू  (NDA) आगे है।   20वें राउंड के बाद 1554 वोट से जदयू आगे थी। इससे पहले आठ घंटे बाद तारापुर में जेडीयू का पलड़ा भारी दिख रहा है। जेडीयू यहां से 19वें रांउड की गिनती पूरी होने के बाद 845 वोटों से आगे है। जेडीयू के राजीव कुमार को 51774 और राजद के अरुण कुमार को 50731 वोट मिले हैं। 28 वां राउंड, 2368 से जदयू आगे। राजद के अरुण कुमार को 73058 वोट, राजीव कुमार को 75426 वोट। जदयू जीत की ओर अग्रसर है। 

वहीं, 18वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। राजद यहां से 413 वोटों से आगे है। राजद के अरुण कुमार को 48821 और एनडीए के राजीव कुमार को 48408 वोट मिले हैं। 17वें राउंड के तक राजद 481 वोटों से आगे था। राजद के अरुण कुमार 46244 वोट और एनडीए के राजीव कुमार को 45763 वोट मिले हैं। वहीं, 15वें राउंड तक राजद 1271 वोटों से आगे है। राजद अरुण कुमार को 41819 तथा एनडीए के राजीव कुमार को 40548 वोट मिले हैं।

13वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। राजद 3742 वोटों से आगे है। वहीं, राजद के अरुण कुमार को 38153 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए के राजीव कुमार को 34410 वोट मिले हैं।  12वें राउंड तक राजद 3719 वोटों से आगे है। राजद प्रत्‍याशी को 35607 और एनडीए प्रत्‍याशी को 31888 मत मिले हैं। 

राजद यहां 11वें राउंड में 3830 वोटों से आगे है। राजद के अरुण कुमार को 33187 वोट और एनडीए के राजीव कुमार को 29357 वोट मिले हैं। वहीं, नौवें राउंड की साप्ति पर राजद को 26803 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए के राजीव कुमार को 24119 मिला है।

आठवे राउंड की समाप्ति तक राजद 3527 वोटों से आगे है। राजद के राजद अरुण कुमार-24556, राजीव कुमार एनडीए-21029 वोट मिले हैं। नौवे चरण की काउंटिंग जारी है। वहीं, सातवें राउंड तक राजद 3744 वोटों से आगे चल रहा है। राजद को 21770 तथा एनडीए को 18026 वोट मिले है। मुख्‍य मुकाबला राजद और एनडीए के बीच है।  वहीं, पांचवे राउंड में 2717 वोटों से आगे है। पांचवा राउंड के बाद राजद के अरुण कुमार को 15777 और एनडीए के राजीव कुमार एनडीए-13060 वोट मिले हैं।

इसमें राजद 2250 वोटों से आगे है। राजद के अरुण साह को कुल 12624 वोट मिले हैं जबकि एनडीए के राजीव कुमार स‍िंंह को 10374 वोट मिला है।  कुलमिला कर राजद प्रत्‍याशी की स्थिति मजदूत दिख रही है। तीसरे राउंड में राजद के अरुण साह को 4301 वोट और एनडीए के राजीव कुमार एनडीए को 2300 वोट मिले हैं।

वहीं, पहले चरण में एनडीए प्रत्‍याशी को 3201 वोट मिला है, जबकि राजद प्रत्‍याशी अरुण साह को 2977 वोट मिला है। वहीं, दूसरे राउंंड में राजद को बड़ी बढ़त मिली है। राजद प्रत्‍याशी को 3125 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए प्रत्‍याशी को 1984 वोट मिले है।  

दरअसल तारापुर का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला आज होना है। आरडी एंंड डीजे कालेज में मतणना केंद्र बनाया गया है। केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही वरीय अधिकारी खुद मानीटरिंग कर रहे हैं। 

मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। प्रत्याशी या उनके समर्थकों के रहने के लिए मतगणना परिसर में टेंट लगाया गया है। एक ही टेंट में सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि रहेंगे। मतगणना का रुझान दो घंटे बाद सुबह 10 बजे से आना शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मतगणना का काम समय से शुरू हो जाएगा। मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। तारापुर विधानसभा अंतगर्त असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, टेटिया बंबर और हवेली खडग़पुर की सात पंचायत है।

राजद-कांग्रेस तोड़ पाएगा एनडीए का किला

तारापुर सीट पर संपन्न हुए उप चुनाव पर नजर सभी की है। 2010 से 2020 तक यह सीट जदयू के पास है। इस बार उप चुनाव में जदयू ने चेहरा भले ही बदला है, जीत सुनिश्चत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जदयू ने यहां 2005 के उम्मीदवार राजीव कुमार स‍िंंह पर दांव खेला है। जबकि राजद, कांग्रेस और लोजपा ने नए चेहरे को मौका दिया है। कुल मिलाकर, जदयू अपनी सीट बरकार रखने और राजद और कांग्रेस पुरानी विरासत को संयोजने की तैयारी में है। इस सीट को अपने-अपने कब्जे में पाने के लिए सभी ने पूरी ताकत झोंकी। सभी के समर्थक समर्थक वोटों के बिखराव और अपने बेस वोटरों की ताकत से अपने पक्ष में जीत का हर समीकरण बनाया। लोजपा भी अपने प्रत्याशी के व्यक्तित्व, कार्य और युवाओं के बल पर उत्साहित है। अब देखना है कि जीत का सेहरा क्षेत्र के मतदाता किस के सर पर बांधता है यह तो आज आने वाला परिणाम ही बताएगा।

चार चुनाव का वोट‍िंग प्रतिशत

2010: 53.9 फीसद मततदान

2015: 52 प्रतिशत मतदान

2020: 55.12 प्रतिशत मतदान

2021 (उपचुनाव) : 51.87 प्रतिशत मतदान

पिछले चार परिणाम के नतीजे

-2005 में शकुनी चौधरी ने राजीव स‍िंह को हराया था

-2010 में नीता चौधरी ने राजद के शकुनी चौधरी को हराया

-2015 में मेवालाल चौधरी ने हम से खड़े शकुनी चौधरी को हराया

-2020 में मेवालाल चौधरी ने राजद के दिव्या प्रकाश को हराया

सभी दलोंं की प्रतिष्‍ठा दाव पर 

तारापुर में सभी दलों की प्रतिष्‍ठा दाव पर है। यहां पर खुद सीएम नीतीश कुमार ने तीन सभाएं की हैं। वहीं, पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रोड शो किया था। जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, मुकेश सहनी, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी यहां पर कैंपेन किया है। वहीं, राजद की ओर से तेजस्‍वी यादव ने कई दिनों तक कैंपेन किया था। खुद लालू प्रसाद ने भी सभाएं की थी।  

एनडीए खेमे में खुशी की लहर 

आठ घंटे बाद मतगणना केंद्र के बाहर एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दिख रही है। वहीं, आरजेडी के खेमे में थोड़ी सन्‍नाटा देखने को मिल रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.