Move to Jagran APP

बिहार के जमुई में चौरा स्टेशन पर नक्‍सली हमला, पटना-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घंटों रोका

बिहार के जमुई स्थित चौरा रेलवे स्टेशन पर यानिवार की सुबह बड़ी नक्‍सली वारदात हुई। वहां माओवादी नक्‍सलियों ने हमला कर स्‍टेशन पर कब्‍जा कर लिया। उन्‍होंने पटना-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घंटों रोके रखा। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर।

By Amit AlokEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 05:57 AM (IST)Updated: Sat, 31 Jul 2021 06:47 AM (IST)
बिहार के जमुई में चौरा स्टेशन पर नक्‍सली हमला, पटना-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घंटों रोका
बिहार के जमुई में चौरा स्टेशन पर नक्‍सली हमले के बाद पहुंची पुलिस। तस्‍वीर: जागरण।

जमुई, जागरण संवाददाता। Naxal Attack in Bihar बिहार के नक्‍सल प्रभावित जमुई (Jamiu) जिले में बड़ी नक्‍सली वारदात हुई है। वहां दो दर्जन से अधिक माओवादी नक्सलियों ने पटना-हावड़ा रेल मार्ग (Patna-Howrah Rail Route) पर स्थित चौरा स्टेशन (Chaura Railway Station) को कब्जा कर ट्रेनों का परिचालन घंटों रोके रखा। घटना को लेकर खास बात यह है कि भागलपुर सहित पूर्वी बिहार में नक्‍सली हमले के खुफिया इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट थी। इसके बावजूद यह वारदात हो गई।

loksabha election banner

जमुई के चौरा स्‍टेशन पर कब्‍जा कर रोक दीं ट्रेनें

मिली जानकारी के अनुसार नक्‍सली 29 जुलाई से  तीन अगस्त के बीच अपने मारे गए साथियों की याद में शहीद सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान शनिवार की सुबह स्‍टेशन पर पहुंचे नक्‍सलियों ने रेल कर्मियों को हथियार के बल पर कब्‍जा में ले लिया। इसके बाद स्‍टेशन होकर ट्रेनों को चलने से रोक दिया। इस वजह से स्‍टेशन के दोनों तरफ अन्‍य स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी हो गईं। नक्‍सली हमले के पहले इस मार्ग से होकर अंतिम ट्रेन साउथ बिहार एक्सप्रेस (South Bihar Express) सुबह 3:20 में गुजरी थी। इसके बाद से यह मार्ग घंटों अवरूद्ध रहा।

पुलिस बलों के पहुंचने पर भाग निकले नक्‍सली

घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों की टुकडि़यां घटना-स्थल पर पहुंचीं। पास के झाझा स्‍टेशन से एक इंजन पर सवार होकर रेल सुरक्षा बल का एक दस्‍ता भी पहुंचा। पुलिस के पहुंचने पर नक्‍सली भाग निकले। इसके बाद रेल परिचालन सामान्‍य हो सका। घटना की बाबत स्टेशन मास्टर ने एसपी प्रमोद मंडल को बताया कि नक्‍सलियों ने ट्रेन परिचालन रोक दिया था। उन्‍होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम व पुलिस को देने की बात कही तथा स्टेशन को विस्‍फोट कर उड़ा देने की भी धमकी दी।

जमुई के चौरा स्टेशन पर नक्‍सली हमने के बाद मामले की जांच करते एसपी प्रमोद मंडल। तस्‍वीर: जागरण

इलाके में नक्‍सल हमले का पहले से था अलर्ट

विदित हो कि इन दिनों पूर्वी बिहार में नक्‍सलियों की सक्रियता बढ़ी हुई है। नक्सलियों के दो धड़ों यूपी-बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर अर्जुन कोड़ा और बलीक्षर कोड़ा में एका होने के बाद भागलपुर रेल थाना, बरियारपुर रेलवे स्टेशन और जमुई पुलिस केंद्र उड़ाने की साजिश की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद पूर्वी बिहार के रलवे स्‍टेशनों आदि सॉफ्ट टारगेट को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया था। इसके बावजूद शनिवार को नक्‍सली जमुई के चौरा स्‍टेशन पर कब्‍जा करने में सफल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.