Move to Jagran APP

Bhagalpur : बीडीओ के निधन पर शोक में सुल्तानगंज, कोरोना से जंग जीतने के बाद संभाला था पदभार

बीडीओ नवल किशोर ठाकुर के निधन से सुल्‍तानगंज में शोक की लहर है। कोरोना से जंग जीतने के बाद उन्‍होंने हाल ही में पदभार ग्रहण किया था। उनके निधन पर सुल्‍तानगंज और बिहपुर में शोकसभा का आयोजन किया गया।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Wed, 07 Jul 2021 09:23 AM (IST)Updated: Wed, 07 Jul 2021 09:23 AM (IST)
सुल्‍तानगंज के बीडीओ नवल किशोर ठाकुर। फाइल फोटो।

संवाद सूत्र,सुल्तांगनज। सुल्तानगंज के बीडीओ नवल किशोर ठाकुर की असामयिक निधन पर पूरा सुल्तानगंज शोक में डूब गया है। उनके मौत की चर्चा पूरे दिन सुल्तानगंज में होती रही।स्थानीय लोगों ने उन्हेंं श्रद्धांजलि अॢपत कर नमन किया। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष के समीप शाहकुंड के बीडीओ अमर मिश्रा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित कर्मी सभी पदाधिकारी व शहर के गणमान्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि आदि ने 2 मिनट का मौन रख। प्रखंड विकास पदाधिकारी को श्रद्धांजलि अॢपत की। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नट बिहारी मंडल ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी हमेशा विकास योजनाओं को लेकर चिंतित रहते थे। किसी भी योजनाओं को पेंडिंग में रखना उचित नहीं समझते थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी के मौत पर पूरा प्रखंड मुख्यालय स्तब्ध है।सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हेंं श्रद्धांजलि अॢपत की है। नाजीर यूगल किशोर सुमन ने बताया कि नजारत शाखा को हमेशा वे अपडेट रखते थे कॢमयों के साथ उनका व्यवहार काफी अच्छा था। उनके निधन से सभी लोग मर्माहत है। इस दौरान स्थानीय बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे। इधर देर रात ही परिजनों शव को बीडीओ के पैतृक आवास सहरसा ले गए। बताया कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया वही पूरी की जाएगी।

loksabha election banner

सुल्तानगंज बीडीओ के निधन पर बिहपुर व खरीक में दी गई श्रद्धांजली

संवाद सूत्र,बिहपुर/खरीक:सुल्तानगंज बीडीओ नवल किशोर ठाकुर (38) की ब्रेन हेमरेज से होने से हुई आकस्मिक निधन पर मंगलवार को बिहपुर प्रखंड कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दिया गया।बिहपुर में श्रद्धांजली सभा में बीडीओ सतीश कुमार,सीओ बलिराम प्रसाद समेत सभी प्रखंड व अंचलकर्मी,बीआरसी के बीआरपी चंद्रभूषण व मनरेगा लेखापाल श्वेतकेतु,डाटा आपरेटर मु.अजहर आदि समेत अन्य कर्मी आदि शामिल हुए।जबकि खरीक प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बुनकर भवन में बीडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता एवं सीओ निशांत कुमार के संचालन में एक शोक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। शोकसभा में मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत बीडीओ को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं उनके मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.