Move to Jagran APP

Bhagalpur Smart City News : छह वर्ष बीत गए, शहर नहीं बन सका 'स्मार्ट', चल रही सिर्फ टेंडर की प्रक्रिया

भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कई कार्यों के लिए अभी भी चल रही टेंडर की प्रक्रिया। अधिकारियों का दावा 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा स्मार्ट सिटी का काम। लगातार तीन स्तरों पर हो रही समीक्षा के कारण काम में आई है थोड़ी गति।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 08:49 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 08:49 AM (IST)
Bhagalpur Smart City News : छह वर्ष बीत गए, शहर नहीं बन सका 'स्मार्ट', चल रही सिर्फ टेंडर की प्रक्रिया
भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण की भी योजना है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बने छह वर्ष बीत गए, पर शहर अभी भी स्मार्ट नहीं बन सका है। टेंडर की प्रक्रिया अभी भी जा रही है। इतने दिनों में स्मार्ट सिटी का एक मात्र काम पूरा हो पाया है। एक और काम अगले माह तक पूरा हो जाएगा। हालांकि अभी स्मार्ट सिटी लि. 920 करोड़ का टेंडर कर चुका है। शहर में 950 करोड़ से स्मार्ट सिटी का काम होना है।

loksabha election banner

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का दावा है कि 2023 तक स्मार्ट सिटी का काम पूरा हो जाएगा। लगातार तीन स्तर पर हो रही समीक्षा के कारण स्मार्ट सिटी के काम में थोड़ी गति आई है। स्मार्ट सिटी की समीक्षा प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी कर रहे हैं।

हाल में हुआ टेंडर

स्मार्ट सिटी लि. ने हाल में आधा दर्जन योजनाओं को लेकर टेंडर निकाला है। इसमें मल्टी लेवल पार्किंग, ललित भवन, स्मार्ट टायलेट, मुसहरी घाट का सौंदर्यीकरण, लाजपत पार्क स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन और मारवाड़ी पाठशाला व टीएनबी कालेजिएट स्कूल का जीर्णोद्धार शामिल है। यह काम इस साल शुरू हो जाएगा और 2023 तक पूरा हो जाएगा। इन योजनाओं को बाद में जोड़ा गया है।

सरकारी कार्यालयों में लगा सोलर प्लांट

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों की छत पर सोलर प्लांट स्मार्ट सिटी के फंड से लगाया गया है। यही एक काम है, जो स्मार्ट सिटी के फंड से पूरा हो पाया है। शेष काम अभी चल रहा है। 2016 में स्मार्ट सिटी बनने के बाद सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू हुआ था। इसे पिछले वर्ष ही पूरा कर लिया गया था।

अगले माह पूरा होगा नाइट सेल्टर होम का काम

अगले माह तक नाइट सेल्टर होम का काम पूरा हो जाएगा। जेएलएनएमसीएच के समीप 100 बेड के नाइट सेल्टर होम का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसमें मेडिकल हाल और कैंटीन की भी व्यवस्था रहेगी। साढ़े चार करोड़ की लागत से बनें सेल्टर होम में मरीज के परिजन रह सकेंगे। इसमें रहने वालों के लिए नगर निगम की ओर से कुछ शुल्क का निर्धारण किया जाएगा। यह योजना अगले महीने हैंड ओवर कर दिया जाएगा। हालांकि इसे तीन मई तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था।

भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण में लगेगा 21 महीने

21 महीने में भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा होगा। 163 करोड़ से तालाब का सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। तालाब के पानी को सुखाकर ग्राउंड लेवल का काम चल रहा है। यहां टाय ट्रेन, शीशे का झूला, शीशे के अंदर मछली, कैंटीन, बाउंड्रीवाल आदि का काम होगा।

पांच स्कूलों का जीर्णोद्धार अगस्त तक

पांच स्कूलों का जीर्णोद्धार अगस्त तक पूरा हो जाएगा। राजकीय इंटर स्तरीय जिला स्कूल, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, झुनझुनवाला उच्च विद्यालय व सारो साहून मध्य विद्यालय के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। मारवाड़ी पाठशाला और टीएनबी कालेजिएट स्कूल का जीर्णोद्धार सेकेंड फेज में होगा। इन दोनों स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर निकाला गया है।

सितंबर में पूरा होगा टाउन हाल का काम

टाउन हाल का निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा होगा। अभी मात्र 20 से 25 प्रतिशत ही काम हो पाया है। 2400 वर्गमीटर में निर्माणाधीन टाउन हाल उच्च स्तरीय आडियो-वीडियो युक्त होगा। इसमें 1000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी। अभी टाउन हाल के फाउंडेशन का काम चल रहा है।

कंट्रोल एंड कमांड भवन 2023 तक

कंट्रोल एंड कमांड कार्यालय का काम 26 फरवरी 2023 तक पूरा होगा। कंट्रोल एंड कमांड का काम एक बार फिर शुरू हुआ है। फाउंडेशन का कार्य शुरू होने के बाद मामला कोर्ट में चला गया था। अब एक बार फिर काम शुरू हुआ है। इस भवन से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी।

स्मार्ट सिटी का काम समय से पूरा होगा। इसके लिए पूरी टीम दिन-रात काम में जुटी है। जो काम शुरू हुआ है, वह एक-एक कर पूरा हो रहा है। आने वाले समय में स्मार्ट सिटी का काम दिखने लगेगा। - प्रफुल्ल चंद्र यादव, प्रबंध निदेशक भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.