Move to Jagran APP

भागलपुर पंचायत चुनाव 2021: See Pictures; गांव की सरकार बनाने के लिए हम भी आगे, निकल पड़े घर से वोटर

भागलपुर पंचायत चुनाव 2021 तीसरे चरण के मतदान के लिए वोटिंग शुरू है। सीमांचल कोसी और पूर्व ब‍िहार में भी मतदान हो रहे हैं। राज्‍य के इस इलाके से मतदान की कई ऐसी तस्‍वीरें सामने आ रही है ग्राम की सरकार बनाने में सभी की भागीदारी है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 08 Oct 2021 08:55 AM (IST)Updated: Fri, 08 Oct 2021 03:27 PM (IST)
भागलपुर पंचायत चुनाव 2021: See Pictures;  गांव की सरकार बनाने के लिए हम भी आगे, निकल पड़े घर से वोटर
मतदान की तस्‍वीरें। जिससे साबित हो रहा है ग्राम सरकार में योगदान।

आनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। भागलपुर पंचायत चुनाव 2021: चुनाव में मतदाताओं की अहम भूमि‍का रहती है। ब‍िहार में तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। सीमांचल, कोसी और पूर्व ब‍िहार के जिलों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ निकल पड़ी है। काफी संख्‍या में मतदाता वोट डालने बूथ पर पहुंच गए हैं। दुर्गा पूजा के दौरान भी वोटरों में उत्‍साह की कमी नहीं है। वृद्ध मतदाताओं को लोग सहारा देकर केंद्र तक ले जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि नक्‍सल प्रभावित इलाकों में भी काफी संख्‍या में वोटर  घर से निकल पड़े हैं। यहां सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं।

loksabha election banner

(अररिया के रानीगंज बूथ संख्या 157 मध्य विद्यालय रामपुर उत्तर भाग में मतदान शुरू होने के इंतजार में खड़ी महिलाएं)

(बांका के रजौन में 130 बूथ नंबर पर मतदान के लिए मतदाता)

 शारदीय नवरात्र के बावजूद आठ अक्टूबर को मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। खासकर महिला मतदाताओं की। सुबह से ही महिलाएं मतदान को लेकर कतार में लग गई। परबत्ता प्रखंड के सभी सात पंचायतों की 98 बूथों पर महिला मतदाताओं की उपस्थिति अच्छी-खासी रही।

 सुबह से ही कतारबद्ध दिखी महिलाएं

माधवपुर, जोरावरपुर, पिपरा लतीफ, देवरी, बैसा, कबेला आदि के बूथों पर शारदीय नवरात्र के बावजूद मतदाताओं में उत्साह दिखा। मतदान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। कई महिलाओं ने बताया कि मतदान बाद पूजा करेंगे। उपवास कर रही महिलाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा।

 14 सेक्टर बनाए गए थे

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान परबत्ता की सात पंचायतों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतदान को लेकर 98 बूथ और 14 सेक्टर बनाए गए थे। 53 पीसीसीपी, तीन जोनल और एक सुपर जोनल कार्यरत था। मतदाताओं ने विभिन्न पदों के 646 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को कर दिया।

 डीएम-एसपी ने लिया बूथों का जायजा

डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार शुक्रवार की सुबह देवरी के मतदान केंद्र पर पहुंचे। जहां मतदाताओं से पूछा- किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। मतदाताओं ने कहा- किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है। इसके बाद वे जोरावरपुर पंचायत की नयागांव- राजपूत टोला स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 247 पर गए। यहां भी उन्होंने मतदाताओं से मतदान की जानकारी ली। मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि, आदर्श मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है।

जज्बा : यह तस्वीर मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड की है। पंचायत की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्र पर युवा वोटरों को जाता देख चंपा देवी (100)भी खुद को रोक नहीं सकी। अपने बेटे और बहू के साथ बाइक पर बैठकर वोट देने पहुंच गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.