Move to Jagran APP

कृषि मंत्री ने भागलपुर में की अधिकारियों से बैठक, गड़बड़ी करने वाले खाद दुकानों पर FIR करें

कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। जैविक खेती को बढ़ावा देने और सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश। किसानों को उचित कीमत और सर्वसुलभ खाद उपलब्ध कराया जाए। दोषी खाद दुकानदारों पर सीधे एफआइआर दर्ज कराया जाए।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Published: Fri, 29 Jan 2021 03:15 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jan 2021 03:15 PM (IST)
कृषि मंत्री ने भागलपुर में की अधिकारियों से बैठक, गड़बड़ी करने वाले खाद दुकानों पर FIR करें
अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री ने भागलपुर में की बैठक।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। गड़बड़ी करने और ऊंची कीमत पर खाद बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित करने की जगह उनपर एफआइआर करें। यह आदेश सूबे के कृषि, सहकारिता व गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दी। वे सर्किट हाउस में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित कीमत और सर्वसुलभ खाद उपलब्ध कराया जाए। दोषी खाद दुकानदारों पर सीधे एफआइआर दर्ज कराया जाए। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी धान बेचने वाले इच्छुक किसानों से धान की खरीद की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों का धान बिचौलिया के हाथ नहीं लगे। धान क्रय में कृषि सलाहकार व कृषि समन्वयक से मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी।

loksabha election banner

मंत्री ने मापतौल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रसोई गैस विक्रेता और पेट्रोल पंच पर जाकर जांच करें। गड़बड़ी करने वाले प्रतिष्ठानों से जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने मापतौल विभाग को जांच की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी को जैविक खेती का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। उन्होंने किसानों को समय पर खाद और बीच उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। खेती से संबंधित यंत्र भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने किसानों का समूह बनाकर बाजार उपलब्ध कराने के लिए कहा।

मेला का समापन आज

कृषि कार्यालय में आत्मा द्वारा आयोजित किसान मेला का शुक्रवार को समाप्‍त होगा। सूबे के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह समापण समारोह में शामिल होंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किसानों मंत्री सम्‍मानित करेंगे। उन्‍हें पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रदर्शनी में पपीता, कच्चा केला, बटन मशरूम, ऑयस्टर मशरूम, नींबू, एप्पल बेर, कोहड़ा, गाजर, अमरूद, टमाटर, चेरी टमाटर, गोल कद्दू, शिमला मिर्च, बैगन गोल, फूलगोभी, कद्दू लंबा, करैला, मूली, पत्ता गोभी, नेनुआ, बैगन लंबा, हरी मिर्च, स्ट्राबेरी, सीम, आलू, बीट, मटर, राजमा, बिंस, गांठ गोभी, ओल, सीता फल, खीरा, चुकंदर, शलगम, परवल के किसानों ने हिस्सा लिया है। बकरी, बकरे, बटेर, कड़कनाथ मुर्गा, मुर्गी के लिए 16 और मछली पालन के लिए 10 किसानों का पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। छह सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को भी पुरस्कृत किया जाएगा। गुरुवार को किसान गोष्ठी का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने किया। जबकि संचालन आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. ममता कुमारी ने किसानों तकनीकी जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.