Move to Jagran APP

भागलपुर मांगे एयरपोर्ट: एक स्वर में विधायकों की हां, बोले- विकास के सपनों को पंख लगाने के लिए हवाई सेवा जरूरी

भागलपुर मांगे एयरपोर्ट- स्मार्ट सिटी में शामिल शहर में स्थित हवाई अड्डे के हाल किसी से छिपे नहीं हैं। ऐसे में शहरवासी लगातार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जागरण को मेंशन करते हुए हवाई अड्डे की मांग कर रहे हैं। भागलपुर के विधायकों की इसपर क्या राय है पढ़ें...

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sun, 12 Dec 2021 10:33 AM (IST)Updated: Sun, 12 Dec 2021 10:33 AM (IST)
भागलपुर मांगे एयरपोर्ट: एक स्वर में विधायकों की हां, बोले- विकास के सपनों को पंख लगाने के लिए हवाई सेवा जरूरी
भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर जनता लगातार पूछ रही सवाल।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : भागलपुर मांगे एयरपोर्ट - सिल्क सिटी भागलपुर से हवाई सपना का साकार नहीं हो पा रहा है। सपनों की राह में रोड़े ही रोड़े नजर आ रहे हैं। भागलपुर के सभी विधायक इस सवाल पर एकमत हैं कि यहां के विकास के सपनों को पंख लगाने के लिए हवाई सेवा की शुरुआत जरूरी है। भागलपुर के औद्योगिक विकास, चिकित्सीय सुविधा में विस्तार, शैक्षणिक, कृषि के गुणात्मक विकास के लिए हवाई सेवा की शुरुआत अनिवार्य शर्त है। सभी विधायक ने एक स्वर में कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत होनी ही चाहिए। सभी ने इसके लिए हरसंभव पहले करने का भरोसा भी दिलाया। पक्ष-विपक्ष सभी के सुर इस मुद्दे पर एक हैं।

loksabha election banner

आज नहीं, तो कल भागलपुर से भी शुरू होगी हवाई सेवा: कहलगांव विधायक

'भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत होनी ही चाहिए। यहां से यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण भागलपुर में बड़ी इंडस्ट्री नहीं लग पा रही है। राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन हो रहा है, तो वह भी नवगछिया रूट पर है। मैंने काफी पहल की, तो अब एनएच 30 का टेंडर हुआ। मिर्चाचौकी से घोरघट तक दस मीटर अधिक चौड़ी सड़क बनेगी। मेरे ही विधानसभा क्षेत्र में 11 सौ एकड़ जमीन उपलब्ध है। इसके बाद भी अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी तो आसपास के ग्रामीण जमीन देने के लिए तैयार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बस हमारे क्षेत्र से हवाई सेवा की शुरुआत हो। हवाई सेवा केंद्र सरकार से जुड़ा मामला है। सभी लोग प्रयास कर रहे हैं, आज न कल भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत जरूर होगी। जैसे दौड़ते-दौड़ते फोरलेन और एनएच का काम कराया, वैसे ही हवाई अड्डा का भी काम करा ही लूंगा।'- पवन कुमार यादव, विधायक कहलगांव

राज्य सरकार है जिम्मेवार- भागलपुर विधायक

'भागलपुर में हवाई सेवा की शुरुआत नहीं होने के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है। राज्य सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव तक नहीं भेज रही है। भागलपुर में हवाई सेवा की शुरुआत नहीं होने के कारण सिल्क उद्योग को काफी नुकसान पहुंचा है। भागलपुर सिल्क, कतरनी चावल आदि के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद सरकार को विदेशी मुद्रा भी प्राप्त होगी। राजस्व में वृद्धि होगीे। इसके अलावा भागलपुर में बड़े पैमाने पर केला, मक्का आदि का भी उत्पादन होता है। हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद यहां बड़े बड़े निवेशक आएंगे। नए-नए कल-कारखाने खुलेंगे। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।' - अजीत शर्मा, विधायक भागलपुर

भागलपुर की जनता का हो रहा है बहुत नुकसान: सुल्तानगंज विधायक

'भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत नहीं होने के कारण आम जनता का बहुत नुकसान हो रहा है। हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद व्यापार बढ़ेगा। कल-कारखाने भी खुलेंगे। बाहर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही नौकरीपेशा लोगों को भी काफी सुविधा होगी। हवाई सेवा की शुरुआत के लिए मैं नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखूंगा।'- ललित नारायण मंडल, विधायक सुल्तानगंज

सिर्फ किए गए वायदे: नाथनगर विधायक

'भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत करने को लेकर सिर्फ वायदे किए गए। भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने भी कई बार घोषणा की। केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार है। सरकार की उदासीनता के कारण अब तक भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी है। हवाई सेवा नहीं होने के कारण बड़े-बड़े व्यवसायी और उद्योगपति भागलपुर आना नहीं चाहते हैं। कांग्रेस विधायक ने सदन में प्रस्ताव लाया था, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया।'- अली अशरफ सिद्दीकी, विधायक नाथनगर

सरकार प्रयास कर रही है: बिहपुर विधायक

'भागलपुर के हवाई अड्डे पर बड़े विमानों की लैंङ्क्षडग संभव नहीं है। छोटे विमान को लेकर कई बार निविदा निकाली गई, लेकिन किसी निजी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। सरकार भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत करना चाहती है। सरकार अपने स्तर से प्रयास कर रही है। जमीन उपलब्ध नहीं है। अब देवघर से भी हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है। भागलपुर से लोग दो से तीन घंटे में देवघर पहुंच सकते हैं।'-ई. शैलेंद्र, विधायक बिहपुर

विकास के लिए हवाई सेवा की शुरुआत जरूरी: पीरपैंती विधायक

'भागलपुर के विकास के लिए हवाई सेवा की शुरुआत जरूरी है। सभी जन प्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत करने के लिए प्रयासरत हैं। गोराडीह में गोशाला की जमीन होने की बात कही जा रही है। सरकार इसको लेकर गंभीर है। भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत हो, इसके लिए मैं भी प्रयासरत हूं।'- ललन पासवान, विधायक पीरपैंती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.