Move to Jagran APP

Bhagalpur News: दो माह में 25 फीट गिरा भू-गर्भ का जलस्तर, पानी के लिए मचा हाहाकार

जनवरी में 100 फीट तक में पर्याप्त पानी मिल जा रहा था। पर अब कहीं 125 से तो कहीं 140 से 150 फीट की गहराई में पानी मिल रहा है। जलस्तर अगर इसी तरह भागता रहा तो शहर के लोग पानी के बिना तड़प-तड़प कर रह जाएंगे। शहर के मध्य क्षेत्र में अभी स्थिति सामान्य है। यहां वाटर वर्क्स के पानी की आपूर्ति की जा रही है।

By Jitendra Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 07 May 2024 03:11 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 03:11 PM (IST)
दो माह में 25 फीट गिरा भू-गर्भ का जलस्तर, पानी के लिए मचा हाहाकार

जागरण संवाददाता, भागलपुर। पिछले दो माह में शहरी क्षेत्र के भू-गर्भ का जलस्तर 25 फीट तक गिर गया है। इसकी वजह से नाथनगर और दक्षिणी क्षेत्र के साथ-साथ शहर का ज्यादातर हिस्सा गंभीर जल संकट की चपेट में आ गया है। ज्यादातर सरकारी बोरिंगों ने भी पानी उलगना या तो बंद या बहुत कम कर दिया है।

loksabha election banner

लिहाजा, लोगों की घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। घरेलू कार्यों के लिए उन्हें घर से दूर स्थित प्याऊ से पानी लाना पड़ रहा है। हालांकि, नगर निगम दावा कर रहा है कि वह जलसंकट दूर करने के प्रयास में लगातार लगा हुआ है। अब तक 15 बोरिंग में कालम पाइप बढ़ाए जा चुके हैं।

शेष जगह भी जरूरत के हिसाब से पाइप बढ़ाने का काम किया जाएगा। बताया गया कि जनवरी में 100 फीट तक में पर्याप्त पानी मिल जा रहा था। पर अब कहीं 125 से तो कहीं 140 से 150 फीट की गहराई में पानी मिल रहा है। जलस्तर अगर इसी तरह भागता रहा तो शहर के लोग पानी के बिना तड़प-तड़प कर रह जाएंगे। शहर के मध्य क्षेत्र में अभी स्थिति सामान्य है। यहां वाटर वर्क्स के पानी की आपूर्ति की जा रही है।

यहां के बोरिंगों की बढ़ाई जा चुकी है पाइप

नगर निगम अब तक 15 बोरिंग में कालम पाइप बढ़ा चुका है। इसमें साहेबगंज, नाथनगर बोरिंग नंबर दो, तांती बाजार वार्ड तीन, पीपरपांती, नरगा काली मंदिर, वार्ड 47 में इशाकचक, महेशपुर काली मंदिर, कर्णगढ़, महादेव तालाब, मोजाहिदपुर, अंबई, जैन मंदिर मार्ग, लालूचक, खादी भंडार के पास, बूढ़ानाथ सचिदानंदनगर, वार्ड 48 रेलवे लाइन, शियाटोली के डीप बोरिंग व प्याऊ शामिल है।

शहर में नगर निगम की जलकल शाखा से 62 और संवेदक के माध्यम से 19 डीप बोरिंग से जलापूर्ति होती है। इसमें सात बोरिंग फेल हो चुके हैं। जिसमें मोमिन टोला, वार्ड 42 की ठाकुरबाड़ी, कबीरपुर, मानिकपुर आदि शामिल है। तीन जगहों पर नई बोरिंग कराई गई है।

समर प्लान के तहत टीम काम कर रही है। सोमवार को नाथनगर और साहेबगंज की बोरिंग में 20 फीट तक कालम पाइप बढ़ाई गई है। यहां 120 के बदले अब 140 फीट पर पानी मिल रहा है। पार्षद पंकज गुप्ता ने वार्ड 50 के प्याऊ से जलापूर्ति कम होने की शिकायत की है। - जयप्रकाश यादव, जलकल शाखा प्रभारी

पाइप फटने से मुंदीचक व भीखनपुर में जलसंकट गहराया भीखनपुर मार्ग में फ्लाई ओवर की पाइलिंग के दौरान जलापूर्ति पाइप फटने से पानी सड़क पर बह रहा है। इसकी वजह से 500 से अधिक घरों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। पिछले तीन माह से इलाके की दो हजार आबादी परेशान है। जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि सोमवार को मुख्य मार्ग के लिकेज को ठीक कर दिया गया है। दूसरा लीकेज जानकी प्रसाद लेन में है, उसे भी दुरुस्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Amrita Pandey: कौन हैं मनीष और अमजद, भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय से क्या था नाता?

ये भी पढ़ें- Bihar Train News: किसान आंदोलन के चलते जननायक एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां रद्द, इन ट्रेनों के रूट बदले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.