भागलपुर: ताड़ी के उत्पादन व बिक्री से जुड़े परिवारों की होगी पहचान, 31 जनवरी तक होगा कमेटी का गठन
भागलपुर में ताड़ी की बिक्री से जुड़े परिवारों की पहचान की जाएगी। 31 जनवरी तक ऐसे परिवारों के सर्वे के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके बाद ऐसे परिवारों की पहचान की जाएगी। इसका मुख्य उद्धेश्य सरकार की ओर से...

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ताड़ी के उत्पादन व बिक्री से जुड़े परिवारों की पहचान होगी। इसके लिए टीम का गठन होगा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के सर्वे के लिए निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के जीवकोपार्जन संबंधी गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने के निमित नीरा परियोजना, सतत जीवकोपार्जन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतत जीवकोपार्जन योजना अंतर्गत संबंधित परिवारों को जीवकोपार्जन के विभिन्न गतिविधियों के लिए क्षमतावर्धन एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत बैठक में जानकारी दी गई कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वे किया जाना है। सर्वे कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाना है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सर्वे कार्य सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखंड में एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो सर्वे दल को आवश्यक प्रशिक्षण, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए सर्वे कार्य को ससमय पूर्ण कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो को सर्वे कार्य के निमित नोडल पदाधिकारियों से संबंधित अनुशंसा अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
शहरी क्षेत्र में सर्वे कार्य के सुचारू संचालन के लिए नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी एवं जीविका के डीपीएम व बीपीएम के सहयोग से जीविका कर्मी एवं अन्य विभाग के कर्मियों को पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण कार्य के लिए सर्वेक्षण दल का गठन किया जाएगा।
दल में इन लोगों को किया जाएगा शामिल
सर्वेक्षण दल मे संबंधित विकास मित्र, थाना के चौकीदार, जीविका प्रोत्साहित सामुदायिक संगठनों के एक सामुदायिक संसाधन सेवी होंगे। संबंधित प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) उक्त कार्यो में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेंगे। सर्वेक्षण दल गठन संबंधी कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 जनवरी को पूर्ण कर लिया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने जीविका के डीपीएम सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण मनोयोग से ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम,उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Edited By Abhishek Kumar