Move to Jagran APP

Bhagalpur : बिजली गुल हुई तो सीधे करिए अधिकारियों से शिकायत, देखें अपने इलाके के कॉल सेंटर का नंबर

भागलपुर के लोगों को बिजली की किल्‍लत नहीं झेलनी पड़ेगी। बिजली कटते ही आप वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके बाद तुरंत उस इलाके की बिजली आपूर्ति व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त किया जाएगा। इसके लिए वरीय अधिकारियों ने निर्देश दिया है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 09:48 AM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 09:48 AM (IST)
Bhagalpur : बिजली गुल हुई तो सीधे करिए अधिकारियों से शिकायत, देखें अपने इलाके के कॉल सेंटर का नंबर
भागलपुर के लोगों को बिजली की किल्‍लत नहीं झेलनी पड़ेगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखकर लोग एहतियात बरत रहे हैं। बिना काम के बाहर निकलने से अच्छा लोग घर में रहना पसंद कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भीषण गर्मी में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिए बिजली विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता (शहरी) संजीव कुमार गुप्ता ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले के कारण लोग बिना काम के घर से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं। अधिकांश समय घर में बिता रहे हैं। ऐसे में निर्बाध बिजली की आपूर्ति का ध्यान रखा जा रहा है। काल सेंटर के अलावे लोग संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से गड़बड़ी की भी शिकायत कर सकते हैं ताकि तुरंत ठीक कर आपूर्ति बहाल किया जा सके। कॉल सेंटर 24 घंटे काम करता है। कॉल रिसिव नहीं करने की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मी पर कार्यवाई की जाएगी।

loksabha election banner

इन नम्बरों पर दर्ज कराएं शिकायत

सिविल सर्जन कॉल सेंटर : 9264437085, टीटीसी कॉल सेंटर -9264437084, नाथनगर काल सेंटर-9262391869

कार्यपालक अभियंता -9264428001, सहायक अभियंता, तिलकामांझी प्रमंडल-9264428022, मोजाहिदपुर प्रमंडल -9264428002, अलीगंज प्रमंडल -9264428015, नाथनगर प्रमंडल -9264428007

कनीय अभियंता, तिलकामांझी-9264428014, बरारी -9264448012, नाथनगर -9264428009

शहर के कई इलाकों में चार घंटे बिजली गुल, उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल

जागरण संवाददाता, भागलपुर : शहर के कई इलाकों में शनिवार को चार घंटे से अधिक देर तक बिजली आपूर्ति ठप रही। उमस भरी गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 9:30 बजे डिक्शन रोड में मालगोदाम के पास जर्जर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। इस रास्ते से गुजर रहे कई राहगीर करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इस दौरान भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसकी वजह से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया था। इधर, तार टूटने के कारण भीखनपुर फीडर का ब्रेकडाउन होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर पावर हाउस से मानव बल पहुंचे। तीन घंटे की मशक्कत के बाद तार को जोडऩे पर दोपहर साढ़े बारह बजे फीडर को चालू कर आपूर्ति बहाल की गई, लेकिन इसके बाद भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा। दोपहर ढाई बजे से सवा तीन बजे तक और शाम 4:40 बजे से पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रही। आठ दिन पहले भी डिक्शन रोड में ही 11 हजार वोल्ट तार टूटकर गिरने से पांच घंटे आपूर्ति बाधित हुई थी। जर्जर तारों को बदलने के बजाय बार-बार जोड़कर काम चलाया जा रहा। विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से सबौर ग्रिड से निर्बाध मिलने के बाद भी लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.