Move to Jagran APP

BAU शीघ्र शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स, विदेशी छात्र भी होंगे शिक्षित Bhagalpur News

जल जीवन हरियाली को ध्यान में रखकर संरक्षित खेती विषय का चयन किया है। विगत वर्ष की सफलता से विश्वविद्यालय उत्साहित है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 01:07 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 01:19 PM (IST)
BAU शीघ्र शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स, विदेशी छात्र भी होंगे शिक्षित Bhagalpur News
BAU शीघ्र शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स, विदेशी छात्र भी होंगे शिक्षित Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर 12 फरवरी से ऑनलाइन निश्शुल्क कोर्स आरंभ करेगा, जिसके तहत देश और विदेश के लोगों को संरक्षित खेती करने के तरीके पढ़ाए जाएंगे। जल जीवन हरियाली को ध्यान में रखकर संरक्षित खेती विषय का चयन किया है।

loksabha election banner

विगत वर्ष की सफलता से विश्वविद्यालय उत्साहित है।

इस कोर्स में विज्ञानी, अधिकारी, प्रसार कार्यकर्ता सहित विद्यार्थी शामिल होंगे। देश स्तर के विशेषज्ञ ज्ञान देंगे। देश विदेश में घर बैठे एक क्लिक कर पढ़ाई की जा सकती है। पाठयक्रम में बेहतर उत्तीर्ण होने वाले को प्रमाण पत्र दिया जाता है। पाठयक्रम हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

ये हैं सहयोगी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग कनाडा, अंतरराष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं सुधारक केंद्र सीमिट बांग्लादेश।

क्या होगी पढ़ाई : संरक्षित खेती आधारित टिकाऊ सघनता के आयाम, उपयोग आने वाले विभिन्न यंत्र, शस्य प्रबंधन, जुड़ी चुनौतियां, लाभ, बिजनेस मॉडल।

कोर्स कमेटी : संयोजक डॉ.आरके सोहाने, नोडल पदाधिकारी डॉ. आरएन सिंह, प्रशिक्षक सह समन्वयक डॉ. रामदत्त, प्रशिक्षक सीमिट बांग्लादेश के डॉ. महेश कुमार गठाला।

पिछले वर्ष मूक कोर्स स्टार्टअप पर चलाया गया, जिसमें छह हजार नामांकन हुए। 1950 उत्तीर्ण हुए। इस कोर्स में क्लाइमेट स्मार्ट तकनीक के प्रसार में मदद मिलेगी। - डॉ. अजय कुमार सिंह, वीसी बीएयू सबौर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.