Move to Jagran APP

आज और कल बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर, एसबीआइ खुला रहेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय पर अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस इसके विरोध में आंदोलन कर रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 09:34 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 02:59 PM (IST)
आज और कल बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर, एसबीआइ खुला रहेगा
आज और कल बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर, एसबीआइ खुला रहेगा

भागलपुर [जेएनएन]। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर मंगलवार और बुधवार को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने को अलग रखा है। इसकी शाखाएं और एटीएम खुली रहेंगी। हड़ताल की सफलता को लेकर सोमवार को नुक्कड़ नाटक और प्रदर्शन किया गया। हड़ताल से प्रमंडल में इससे 800 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है।

loksabha election banner

दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय पर अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के भागलपुर जिला संयोजक अरविंद कुमार रामा ने बताया कि हड़ताल के दौरान अगर बंद नहीं कराया जाता है, तो एसबीआइ और प्राइवेट बैंकों में काम काज जारी रहेगा। हड़ताल का दो बैंक यूनियन ही समर्थन दिया है। एसबीआइ के ऑफिसर्स यूनियन का समर्थन प्राप्त नहीं है। जबकि प्राइवेट बैंक का कोई यूनियन नहीं है। इस हड़ताल में सभी बैंक के क्लर्क रैंक के कर्मी रहेंगे। कैश से लेकर बैंक का आधा काम इन्हीं पर है।

ग्राहकों को दिक्कत न हो इसे देखते हुए बैंक प्रबंधन को संबंधित शाखा मैनेजर को पूरा अधिकार दिया जाना चाहिए। बीपीबीए के चेयरमैन एनके सिन्हा ने कहा कि हड़ताल पूरी तरह सफल रहेगा। इधर, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने स्टेशन चौक पर सभा की। सभा के पूर्व कार्यकर्ताओं ने मुख्य शहर और आस-पास के इलाकों में वाहन प्रचार निकालकर माइकिंग की और पर्चे बांटे। सभा को ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, जिला सह राज्य सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव सुधीर शर्मा, सीटू के विनय कुमार चौबे, एआईयूटीयूसी के जिला प्रभारी दीपक कुमार मंडल, सेवा की जिला अध्यक्ष श्वेता चौबे, सुरेश प्रसाद साह, भाकपा के नगर सचिव देवेंद्र कुमार यादव माकपा नेता उपेंद्र यादव ने संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.