Move to Jagran APP

Bihar News: नवनिर्वाचित AIMIM MLA ने कहा सौ बार कहेंगे वंदे मातरम, दबाव में एक बार भी नहीं

उपचुनाव जीतकर आए पांचों विधायकों ने शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में सभा सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने विधायकों से शपथ पत्र पढ़वाया।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 01 Nov 2019 12:42 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2019 06:35 PM (IST)
Bihar News: नवनिर्वाचित AIMIM MLA ने कहा सौ बार कहेंगे वंदे मातरम, दबाव में एक बार भी नहीं
Bihar News: नवनिर्वाचित AIMIM MLA ने कहा सौ बार कहेंगे वंदे मातरम, दबाव में एक बार भी नहीं

किशनगंज [जेएनएन]। बिहार विधानसभा में एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुसलमीन) के इकलौते विधायक कमरूल होदा ने कहा है कि वे पक्के हिन्दुस्तानी हैं। एक बार नहीं, सौ बार वंदे मातरम बोलेंगे। लेकिन, किसी के दवाब में एक बार भी नहीं बोलेंगे।

loksabha election banner

उप चुनाव में किशनगंज से विधायक बने कमरूल यहां सदन की सदस्यता लेने के बाद पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे पक्के हिन्दुस्तानी हैं। उनके पुरखे यहीं के हैं। मालूम हो कि बिहार विधानसभा में एआइएमआइएम का कोई सदस्य पहली बार पहुंचा है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में कोई बाहरी और घुसपैठिया नहीं है। यहां एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है। होदा ने कहा कि किशनगंज में भी कोई बंगलादेशी घुसपैठिया नहीं है। यहां जिन्हें बाहरी कहा जा रहा है, वे सब पश्चिम बंगाल, अररिया, पूर्णिया जिलों से आए हुए आम लोग हैं।

नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

इससे पहले गुरुवार को उपचुनाव जीतकर आए पांचों विधायकों ने शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में स्पीकर कक्ष में सभा सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय ने नवनिर्वाचित विधायकों से शपथ पत्र पढ़वाया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई विधायक मौजूद थे। शपथ लेने वालों में नाथनगर से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल, किशनगंज से एमआईएम के कमरुल होदा, दरौंदा से निर्दलीय कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, बेलहर से राजद के रामदेव यादव और सिमरी बख्तियारपुर से राजद के जफर आलम शामिल हैं।

सांसद बनने के बाद सभी सीटों हुई थी खाली

सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई थी, जिसपर 21 अक्टूबर को चुनाव कराया गया था। जदयू के चार और कांग्रेस के एक विधायक सांसद बन गए थे। नए विधायकों की शपथ के साथ ही सदन में दलीय सदस्यों की संख्या में तब्दीली हो गई है। राजद के 81, जदयू के 70 और कांग्रेस के 26 विधायक हैं। बाकी दलों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं है। कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ है। उसके पास 27 विधायक थे। किंतु उपचुनाव में किशनगंज उसके हाथ से निकल गई है। खास बात यह कि बिहार विधानसभा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन (एआइएमआइएम) का पहली बार खाता खुला है। किशनगंज सीट पर उसके प्रत्याशी कमरुल होदा को कामयाबी मिली है।

शपथ ग्रहण समारोह में थे उपस्थित

शपथ के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों से अपेक्षा है कि जनहित के मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर सक्रिय रहें। शपथ ग्रहण समारोह में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, ललित कुमार यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव, आलोक मेहता, भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा, ददन यादव, रत्नेश सदा, मेवालाल चौधरी, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम एवं रेखा देवी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.