Move to Jagran APP

मातृ-पितृ पूजन दिवस : शहीद रतन के पिता की जागृत युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने की पूजा, छलक गई सबकी आंखें Bhagalpur News

14 फरवरी 2020 को जागृत युवा समिति ने सैंडिस कंपाउंड में मातृ-पितृ पूजन सह भारत माता पूजन समारोह का आयोजन किया। शहीद रतन ठाकुर को भी श्रद्धांजलि दी गई।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 08:51 AM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 08:51 AM (IST)
मातृ-पितृ पूजन दिवस : शहीद रतन के पिता की जागृत युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने की पूजा, छलक गई सबकी आंखें Bhagalpur News
मातृ-पितृ पूजन दिवस : शहीद रतन के पिता की जागृत युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने की पूजा, छलक गई सबकी आंखें Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। जागृत युवा समिति के तत्वावधान में 14 फरवरी 2020 को सैंडिस कंपाउंड में मातृ—पितृ पूजन सह भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने किया। उद्घाटन के दौरान जागृत युवा मंच के संरक्षक प्रो डॉ मथुरा दूबे, आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा, प्रो कामाख्या प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक रोहित पांडेय, योगी राजीव मिश्रा, शहीद रतन ठाकुर के पिता रामनिरंजन ठाकुर, रामेश्वरलाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर की प्राचार्य अनुश्री, आकाशवाणी भागलपुर के वरीय उद्घोषक डॉ विजय कुमार मिश्र, जागृत युवा समिति के संयोजक प्यारे हिंद मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार शुक्ला ने किया।

loksabha election banner

बच्चों ने की अपने माता—पिता की पूजा

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने अपने माता—पिता का पूजन किया। इस अवसर पर सबसे पहले बच्चों ने अपने माता—पिता के चरण धोए। उन्हें चंदन लाया। पुष्प से पूजन किया। गले में माला डाली। माता—पिता की परिक्रमा की। माता—पिता से आशीर्वाद लिए। इस सामूहिक दृश्य को देखकर सभी की आंखों भर आई। माता—पिता के भी आंखें से आंसू छलक गए।

दिव्य वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित

इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे दिव्य वेशभूषा में वहां आए थे। विभिन्न देवी—देवताओं, महापुरुष के वेष में बच्चों ने मंच पर पहुंचकर सभी को अभिभूत कर दिया। इस दौरान सभी अतिथियों ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। एक से बढ़कर एक रूप में बच्चों को देखकर सभी अभिभूत हो उठे।

शहीद रतन ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

आज के ही दिन एक वर्ष पूर्व पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। उसमें से एक रतन ठाकुर भागलपुर के थे। इस अवसर पर शहीद रतन ठाकुर को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के पिता राम निरंजन ठाकुर को सम्मानित किया गया।

राम निरंजन ठाकुर की पूजा की

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शहीद रतन ठाकुर के पिता राम निरंजन ठाकुर की पूजा का दृश्य रहा। जागृत युवा समिति के कार्यकर्ताओं के अलावा सभी अतिथियों ने उनकी पूजा की। अपने पुत्र को खो चुके राम निरंजन ठाकुर उस समय भावविभोर हो गए जब दर्जन भर युवकों ने उन्हें पिता मानकर उनकी पूजा की। उनके चरण धोये गए। चंदन लगाया गया। परिक्रमा की गई। इस दृश्य को देखकर राम निरंजन ठाकुर के अलावा सभी आगंतुक भावविभोर हो गए।

शहीद रतन ठाकुर अमर रहे के नारे लगे

इस दौरान शहीद रतन ठाकुर अमर रहे, अमर रहे के नारे लगते रहे। भारत माता की जय, वंदे मातरम के पूरा कार्यक्रम गूंजायमान हो उठा। अपने भाषण के दौरान राम निरंजन ठाकुर ने युवाओं के आह्वान किया गया है युवावर्ग देश के लिए समर्पित् हो जाएं। देश की सेवा में लग जाएं। एक शहीद रतन ठाकुर नहीं, बल्कि देश के रहेक युवा रतन ठाकुर बने।

भारत माता की हुई आरती

कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने दीपक लेकर भारत माता की आरती की। 'बिखरी ताकट जुटा देश की, फ‍िर संवार दे छटा देश की, भारत माता हमको आज पुकारती, आओ हम सब चलें उतारें आरती'। इस दौरान संपूर्ण परिसर दीपक से जगमगा गया।

भजनों की हुई प्रस्तुति

कार्यक्रम में गायक रवि शंकर रवि ने कई भजन पेश किए। उन्होंने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उनसे देशभक्ति गीत और माता—पिता के समर्पित गीत सभी आनंदित थे। उनके साथ वादक के रूप में प्रशांत चौबे और निराले थे।

यही भारतीय संस्कृति है : मंत्री

बिहार सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सचमुच यह कार्यक्रम प्रेरणादायी है। आज इसे जन—जन तक पहुंचाने की जरुरत है। उन्होंने जागृत युवा समिति के कार्यकर्ताओं को ऐसे आयोजन के लिए साधुवाद किया। उन्होंने कहा देश के समर्पित होकर शहीद होने वाले वीरों की शहादत व्यर्थ नहीं आए। उन्होंने कहा कि आज हमने एक रतन ठाकुर खोया था। वह दिन दूर नहीं जब यहां हजारों रतन ठाकुर पैदा होंगे।

भारतीय संस्कृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य

आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत की संस्कृति की रक्षा से ही देश विश्वगुरु बन सकता है। माता—पिता की पूजा का एक दिन नहीं है, बल्कि उनका सम्मान और पूजा प्रत्येक दिन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश ने माता—पिता की परिक्रमा कर प्रथम पूज्य हो गए।

दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग

इस अवसर पर आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर, रामेश्वरलाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर, सनविला एकेडमी, उपनय एकेडमी, न्यू ईरा एकेडमी, सेंट टेरेसा, माउंट असीसी, कार्मल स्कूल, क्राइस चर्च बालिका उच्च विद्यालय, न्यू सेंचूरी के अलावा कई सरकारी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कई कोचिंग शिक्षण संस्थानों के बच्चों भी शामिल हुए। निजी विद्यालय संचालकों का इस कार्यक्रम में अहम योगदान रहा। इन विद्यालयों में पिछले एक माह से जागृत युवा समिति के कार्यकर्ता इसकी तैयारी कर रहे थे। समिति के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था। प्रत्येक वर्ग और विधा के तीन सफल प्रतिभागियों को समारोह में प्रशस्ती पत्र, मेडल और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। 

जागृत युवा समिति के कार्यकर्ताओं का रहा सहयोग

इस समिति के संयोजक प्यारे हिंद के नेतृत्व में सरोज वर्मा, अवनीकांत शर्मा, शाशि साह, रोशन, नीतीश, मंगल, दीनेश, आशुतोष तोमर, प्रवीण, साकेत ओझा, आदित्य, पप्पू, राजीव कुमार, समीर गुप्ता, महेश साह, चंदन, विक्की, नीरज, सोनू, सुकेश, राज‍तिलक, धीरज, आशीष, मनीष, भारत भारती, आकांक्षा प्रिया, साकेत, नीलराज, वासुदेव, चमन, पिंटू, श्रीधर मिश्र आदि का कार्यक्रम में सहयोग रहा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.