Move to Jagran APP

Bhagalpur LS Seat : 30 फीसद वोटरों ने किया 'इपिक' का उपयोग

अन्य विकल्पों को साथ लेकर मतदान करने का अर्थ यह भी हो सकता है कि मतदाताओं के पास इपिक नहीं है। निर्वाचन आयोग ने मतदान करने के लिए 11 विकल्प खुले रखे थे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 01:02 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 01:02 PM (IST)
Bhagalpur LS Seat  : 30 फीसद वोटरों ने किया 'इपिक' का उपयोग
Bhagalpur LS Seat : 30 फीसद वोटरों ने किया 'इपिक' का उपयोग

भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 10 लाख 39 हजार 648 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें 4 लाख 95 हजार 844 मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र का प्रयोग किया है। यह औसत 50 फीसद से कम है। वहीं कुल मतदाताओं की तुलना में 30 फीसद ने ही वोट डालने में मतदाता पहचान पत्र (इपिक) का प्रयोग किया। 5 लाख 43 हजार 804 मतदाताओं ने मतदान करने में अन्य विकल्प का प्रयोग किया। लोकसभा क्षेत्र में 69 थर्ड जेंडर सहित कुल 18,19,243 मतदाता हैं।

loksabha election banner

भागलपुर में अन्य विकल्पों को साथ लेकर मतदान करने का अर्थ यह भी हो सकता है कि मतदाताओं के पास इपिक नहीं है। निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में भी मतदान करने के लिए 11 विकल्प खुले रखे थे। जिसका इस्तेमाल अधिक संख्या में मतदाताओं ने किया। सबसे अधिक भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इपिक दिखाकर वोट डाले। यहां 1 लाख 60 हजार पांच मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें से एक लाख 183 मतदाता बूथों पर इपिक दिखाए। वहीं बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं ने इपिक का उपयोग किया। यहां 1,41,301 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें मात्र 62 हजार 904 ने इपिक का प्रयोग किया। दूसरे स्थान पर कहलगांव विधानसभा रहा जहां 96,532 मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र दिखाकर वोट डाले।

विधानसभा इपिक से डाले वोट

बिहपुर          62904

गोपालपुर      63350

पीरपैंती         79617

कहलगांव      96532

भागलपुर      100183

नाथनगर      93258


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.