Move to Jagran APP

बिहार में मैट्रिक पास 115 सिपाही तीन दिनों के लिए बनाए गए दारोगा, भागलपुर की लेडी सिंघम ने विशेष शक्ति से की तदर्थ प्रोन्नति

बिहार में तीन दिनों के लिए 115 सिपाहियों को दारोगा बनाया गया है। लेडी सिंघम के नाम से मशहूर निताशा गुड़िया ने अपनी विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए विधि व्यवस्था मजबूत करने के लिए ऐसे कदम उठाए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो इसके लिए...

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 08:49 AM (IST)Updated: Sun, 28 Nov 2021 02:18 PM (IST)
बिहार में मैट्रिक पास 115 सिपाही तीन दिनों के लिए बनाए गए दारोगा, भागलपुर की लेडी सिंघम ने विशेष शक्ति से की तदर्थ प्रोन्नति
लेडी सिंघम निताशा गुड़िया ने लिया फैसला। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, भागलपुर : पंचायत चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित बांका के दो प्रखंडों चांदन और फुल्लीडुमर में नवम चरण को 29 नवंबर को होने वाले मतदान में पुलिस पदाधिकारियों की भारी कमी को देखते हुए 115 सिपाहियों को तीन दिनों के लिए दारोगा बना दिया गया है। प्रभारी रेंज डीआईजी निताशा गुड़िया ने विधि-व्यवस्था की बेहतरी के लिए 27 से 29 नवबंर 2021 तक तीन दिनों के लिए 115 सिपाहियों को तदर्थ प्रोन्नति देते हुए सहायक अवर निरीक्षक बना दिया है। अपनी विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए डीआईजी ने मैट्रिक पास इन सिपाहियों को तीन दिनों के लिए तदर्थ प्रोन्नति दे पंचायत चुनाव में लगाने का आदेश बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को दे दिया है। बांका एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों की भारी कमी को देखते हुए नक्सल प्रभावित दोनों प्रखंडों में मतदान कराने में होने वाली व्यवस्थागत परेशानी से अवगत कराया था।

loksabha election banner

तीन दिनों तक छोटे साहब की हनक में रहेंगे ये जवान

राइफल और डंडा थाम परंपरागत सुरक्षा ड्यूटी निभाने वाले 115 चयनित जवान तीन दिनों तक दारोगा की शक्ति लिए छोटे साहब की हनक में दिखेंगे। बांका के दोनों नक्सल प्रभावित प्रखंडों में उन्हें दारोगा के रूप में काम करने का नया अनुभव होगा। चयनित सिपाहियों के चेहरे तदर्थ प्रोन्नति को लेकर प्रसन्न नजर आने लगे हैं।

  • - नक्सल प्रभावित चांदन और फुल्लीडुमर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रभारी रेंज डीआइजी ने उठाया फौरी कदम
  • - पुलिस पदाधिकारियों की भारी कमी को देखते हुए एसपी बांका की अर्जी पर की कवायद

मैट्रिक पास सिपाही हैं शामिल

बांका जिला बल में तैनात मैट्रिक पास सिपाही कन्हैया पांडेय, अर्जुन उरांव, साहेब हांसदा, वैद्यनाथ सिंह, हरेंद्र राम, बोनिफास कुजूर, मुहम्मद करनैन, सेराजुल हक,ओमकार नाथ ठाकुर, नरेंद्र यादव, यगु सिंह, राजकिशोर उपाध्याय, गुप्तेश्वर मिश्रा, सुनीता देवी, राम परीखा सिंह, रविरंजन कुमार, संतोष कुमार दास, रोशन कुमार, कुमार अजय नारायण सिंह वर्मा, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश साह, राकेश बिहारी, देवेंद्र प्रसाद या दव, अनिता कुमारी, मुहम्मद तसलीम, पंकज कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार, कन्हैया लाल सिंह, शैलेंद्र कुमार, राजकुमार ठाकुर, संदीप कुमार, गौतम कुमार, गुणाकर कुमार, संजय सिंधवाल, अमित कुमार, ऋषिकेश कुुमार, रंजीत कुमार, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, विशेश्वर कुमार, लोकेश कुमार अली राजा नैयर, सतीश कुमार, रीतेश पांडेय, विकास कुमार झा, प्रेमद्त कुमार, प्रवीण कुमार, इंद्र कुमार, प्रभाकर कुमार, लवकुश कुमार, नम्रता देवी, निरंजन कुमार मंडल, संगीता कुमारी, अमित कुमार, ओमप्रकाश कुमार, सनाउल्लाह खान, राजीव कुमार पंडित, मनोज पासवान, नितेश कुमार, अनिल कुमार तांती, आशुतोष् कुमार, अशोक कुमार ङ्क्षसह, नितेश कुमार तिवारी, सुमन कुमार चौधरी समेत 115 मैट्रिक पास सिपाही शामिल हैं। इन्होंने नई जिम्मेदारी को चुनाव ड्यूटी के दौरान बखूबी निभाने की बात कही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.