माइक्रो फाइनेंसकर्मी व गल्ला व्यवसायी से लूट में शामिल दो गिरफ्तार
बेगूसराय। मंझौल व गढ़पुरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए बखरी डीएसपी चंदन कुमार व मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से लूट की 20 हजार नकद राशि भी बरामद की गई है। लुटेरों ने जनवरी में हुई तीन लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

बेगूसराय। मंझौल व गढ़पुरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए बखरी डीएसपी चंदन कुमार व मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से लूट की 20 हजार नकद राशि भी बरामद की गई है। लुटेरों ने जनवरी में हुई तीन लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों की पहचान गढपुरा थाना क्षेत्र के कटहरी निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू व गढपुरा निवासी नरेश साह के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने लूट के दौरान लुटेरों द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में गढपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, मंझौल ओपीध्यक्ष अजीत कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे। टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर लुटेरों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
इन घटनाओं का हुआ उदभेदन :
बीते दो जनवरी को चार की संख्या में लुटेरों ने गढपुरा थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंसकर्मी आरा जिला के भोजपुर निवासी चंचल कुमार ओझा का 91700 रुपये, बायोमीट्रिक डिवाइस व मोबाइल लूट लिया था। 16 जनवरी को लुटेरों ने मंझौल ओपीक्षेत्र के मंझौल बखरी पथ स्थित गणेश किराना स्टोर से हथियार के बल पर 75 हजार रुपये लूट लिया था। 17 जनवरी को लुटेरों ने गढपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर व गढपुरा के बीच सूने रास्ते पर शाम सात बजे माइक्रो फाइनेंसकर्मी दरभंगा कुशेश्वरस्थान के चिगड़ी निवासी संजीत कुमार से 56216 रुपये की लूट की थी। पुलिस पूछताछ व निशानदेही के आधार पर लुटेरों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Edited By Jagran