Move to Jagran APP

लोस चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को ले 33 जगहों पर चेक प्वाइंट

बेगूसराय। 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले के 33 स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाए गए है। जहां पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन चेक प्वाइंटों पर वाहनों की जांच की जाएगी। ताकि सड़क पर अवैध वाहनों के परिचालन पर रोक लग सके।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 07:29 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 07:29 PM (IST)
लोस चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को ले 33 जगहों पर चेक प्वाइंट
लोस चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को ले 33 जगहों पर चेक प्वाइंट

बेगूसराय। 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले के 33 स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाए गए है। जहां पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन चेक प्वाइंटों पर वाहनों की जांच की जाएगी। ताकि सड़क पर अवैध वाहनों के परिचालन पर रोक लग सके। इसको ले जारी निर्देश में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राहुल कुमार ने कहा है कि चेक प्वाइंट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी वाहनों की सघन जांच करेंगे। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित वस्तु, आग्नेयास्त्र, शराब आदि पाए जाने पर उसे जब्त करने की कार्रवाई करेंगे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी अवांछित तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे तथा सभी आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे। उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी को पंजी का संधारण करने तथा उनके मार्ग से गुजरने वाली सभी पोल्ड ईवीएम संग्रहण दल, ईवीएम संग्रहण केंद्र व वज्र गृह की ओर प्रस्थान करने वाले वाहनों का ब्योरा दर्ज करेंगे। कहा है कि ईवीएम संग्रहण दल के वज्र गृह में पहुंचने के बाद जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना देंगे तथा प्रतिनियुक्ति स्थल छोड़ेंगे।

loksabha election banner

चेक प्वाइंट : वाहनों की जांच व ब्योरा दर्ज करने के लिए तेघड़ा थाना क्षेत्र के कांची मोड़, अनुमंडल मोड़, भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनहारा ढ़ाला, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के हरिचक, रसीदपुर एवं बाजितपुर के पास चमथा बाया नदी पुल के दक्षिण, मंसूरचक थाना क्षेत्र के सोहेलवाड़ा, छबीलापुर-गुरुदासपुर व मिल्की चौक के पास चेक प्वाइंट बनाया गया है। इसी तरह फुलवड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा, आरकेसी स्कूल, तियाय ओपी के अतरुआ चौक, बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा, कारगिल चौक, ईदगाह के पास सामुदायिक भवन चकहमीद, प्राथमिक विद्यालय रोता मुसहरी, परिहारा ओपी के सोहागी ढ़ाला, सांखू बेला मोड़, संस्कृत विद्यालय भलकुआं, त्रिमुहानी मोहनपुर पुल के पास, नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा, समसा, इस्फा, गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर दुधौना तेगराहा मोड़, पीएचसी के पास महावीर चौक, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल, हीराटोल, मल्हीपुर मोड़, डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर चौक, चक्का गांव के समीप हरदिया बांध पर, बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर ढ़ाला, लखमीनियां फूल चोक, शिवनगर बहादुर नगर की सीमा पर, भगतपुर मोड़ के समीप चेक प्वाइंट बनाया गया है। चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट के पास, खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत वाहन पुल के पास, सागी जीरोमाइल चौक, छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सैयदपुर चंद्रप्रभा नदी पुल के पास, सिहमा चौक, लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के गांधी चौक के पास, नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के इस्फा पुल के पास, डगमारा पुल के पास, मटिहानी थाना क्षेत्र के पानगाछी चौक से पहले बदलपुरा के पास, पसपुरा ढ़ाला के पास, मटिहानी-मरांची थाना के बॉर्डर पर सीताराम पुर गांव, चाक गांव की सीमा के समीप, एफसीआइ ओपी क्षेत्र के बीहट चांदनी चौक, रिफाइनरी रोड रेलवे क्रॉसिग के पास, गढ़हरा ओपी क्षेत्र के रेलवे भंडारण तीनमुहानी के पास, बरौनी थाना क्षेत्र के पटेल चौक, पिपरा देवस चौक, हाजीपुर रेलवे ढ़ाला व हरपुर ढ़ाला के पास चेक प्वाइंट बनाया गया है। लाखो ओपी क्षेत्र के बाजितपुर ढ़ाला, चकिया ओपी क्षेत्र के बीटीपीएस चौक के पास, जीरोमाइल ओपी के जीरोमाइल चौक के पास, मुफसिल थाना क्षेत्र के कोरिया चौक के पास, रिफाइनरी ओपी के चकबल्ली ढ़ाला के पास, वीरपुर थाना क्षेत्र के खरमौली पुल के पास, सिकरहुला बांध के पास, नयागांव थाना क्षेत्र के तीनमुहानी चौक के पास, नगर थाना क्षेत्र के पास बीपी चौक के पास, रतनपुर ओपी के महानंद सिंह चौक के पास, शाम्हो थाना क्षेत्र के पथला घाट, सूर्यगढ़ा पुल के पास तथा सिघौल ओपी क्षेत्र के उलाव ढ़ाला के पास चेक प्वाइंट बनाया गया है।

लगेगा ड्रॉप गेट : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी बीडीओ को निर्धारित सभी चेक प्वाइंट पर ड्रॉप गेट बनाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा निर्धारित स्थल पर पदाधिकारी व कर्मियों के विश्राम के लिए टेंट एवं पांच प्लास्टिक की कुर्सी की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने सभी बीडीओ को अपने स्तर से चेक प्वाइंट का पर्यवेक्षण करने का निर्देश भी दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.